लखेश्वर यादव/जांजगीरः नवागढ़ जिले के नवागढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरियारी और तेंदुवा गांव के किसानों ने अपने खेतों में सिंचाई की समस्या को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. इसमें टेल एरिया (अंतिम छोर) के कारण 2400 एकड़ के धान की फसल को नुकसान हो रहा है. सिंचाई की समस्या को लेकर पहले भी कलेक्टर और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन समाधान नहीं होने से किसान अब विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं.
कुरियारी और तेंदुवा गांव नवागढ़ जनपद क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित हैं और किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 20 से 25 सालों से पानी की बहुत परेशानी हो रही है, और बरसात के पानी पर ही खेती की आश्वासना करनी पड़ रही है, जिसके कारण 2400 एकड़ के धान की फसल पर नुकसान हो रहा है. किसान चाहते हैं कि कांजी नाला से पाइप के माध्यम से गांव के तालाब में पानी लाया जाए, जिससे सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके, लेकिन जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
चुनाव का करेंगे बहिष्कार
किसानों ने कहा कि कलेक्टर, मुख्यमंत्री, और कृषि मंत्री को अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. किसानों ने ग्राम पंचायत में बैठक करके दिया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे, अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता.
.
Tags: Assam Elections, Chhattisagrh news, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 19:32 IST