Chhattisgarh Election 2023: नक्सलियों के गढ़ से आई तस्वीरें, 23 साल बाद यहां चुनाव

Chhattisgarh Election 2023: यहां चुनाव होना लोगों के लिए बड़ी बात है. लेकिन सुकमा के कारीगुंडम में 23 साल बाद चुनाव हो रहा है. लोग इस लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Vikash Gupta | Updated on: 07 Nov 2023, 12:14:15 PM
सुकमा चुनाव

सुकमा चुनाव (Photo Credit: News Nation)

नई दिल्ली:  

Chhattisgarh Election 2023: लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार की प्रक्रिया पांच राज्यों में शुरू हो चुकी है. मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जारी है. जहां छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर वहीं मिजोरम की 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक पहले चरण में 9.93 प्रतिशत की वोटिंग हुई है. लोकतंत्र के इस पर्व में छत्तीसगढ़ से एक बेहतरीन खबर सामने आई है. नक्सलियों के गढ़ सुकमा में वोटिंग के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. यहां 23 साल बाद चुनाव हो रहा है. इसके लिए लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और पोलिंग स्टेशन पहुंच रहे हैं. 

शांतिपूर्व चुनाव जारी

गृह मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नक्सल जिलों में सुकमा भी एक है. यहां चुनाव होना लोगों के लिए बड़ी बात है. लेकिन सुकमा के कारीगुंडम में 23 साल बाद चुनाव हो रहा है. लोग इस लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं. पोलिंग स्टेशन के बाहर लंबी लाईन लग रही है. यहां सीआरपीफ 150 बटालियन और जिला पुलिस बल पूरे सुरक्षा के साथ शांतिपूर्वक चुनाव करा रहे हैं. लेकिन जवानों की तैनाती और लोगों में सुरक्षा का भरोसा ने इस बार के चुनाव को खास बना दिया है. 

दो चरणों में चुनाव

इस साल विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण की वोटिंग आज 7 नवंबर को हो रही है वहीं दुसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होना है. सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोक दी है. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें है. ये चुनाव जीतकर कांग्रेस सत्ता में वापसी करना चाहती है वहीं बीजेपी सत्ता परिवर्तन को देख रही है. कांग्रेस की ओर से इस सीट के लिए कवासी लखमा वहीं बीजेपी की ओर से सोयम मूका उम्मीदवार है.

कुल 39 सीटें रिजर्व

पहले चरण के 20 सीटे के लिए 223 केंडिडेट चुनावी मैदान में है. पहले चरण में कुल 5304 पोटिंग स्टेशन बनाए गए है. पहले चरण में कुल 40 लाख 78 हजार वोटर हैं. जानकारी के अनुसार इसमें 20 लाख 84 हजार महिला वोटर तो 19 लाख 93 हजार पुरुष वोटर शामिल है. वहीं बात करें तो पहले चरण के लिए 20 सीटों में से 13 सीटें अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. चुनाव आयोग के अनुसार इस बारे के छत्तीसगढ़ चुनाव में 39 सीटे एससी और एसटी के लिए रिजर्व  रखा गया है.




First Published : 07 Nov 2023, 12:14:15 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *