Chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रण में आप पार्टी बढ़ाएगी बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन

इस साल के अंत तक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ चुनाव में उतर गई है। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने अपने 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इस लिस्ट में नरेंद्र कुमार नाग, आनंद प्रकाश मिरी, कोमल हुपेंडी, बालो राम भवानी, विशाल केलकर, तेजराम विद्रोही, राजा राम लकड़ा, खादागरज सिंह, सुरेंद्र गुप्ता और लियोस मिंज के नाम हैं। 

बता दें कि इससे पहले राज्य में पांच साल से सत्ता से बाहर चल रही बीजेपी ने 21 नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से जारी प्रत्याशियों की पहली सूची में पांच महिलाओं को टिकट दिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी ने उनके भतीजे और मौजूदा सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं।

साल 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें हासिल हुई थीं। वहीं भाजपा महज 15 सीटों में ही सिमट गई थी। इस साल के अंत तक यानी की नवंबर-दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।

सीएम बघेल के खिलाफ बीजेपी सांसद

बीजेपी ने लखनलाल देवांगन को छत्तीसगढ़ की कोरबा विधानसभा सीट से और पाटन से सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है। सीएम बघेल विधानसभा में पाटन सीट पर दावेदारी पेश करते हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा ने उन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है, जिन्हें पार्टी अपने लिए कमजोर मान रही है। बीजेपी ने यह प्रयोग इसलिए किया है, जिससे की पार्टी उम्मीदवारों को कमजोर सीटों पर संपर्क और प्रचार करने का ज्यादा मौका मिल सके।

छत्तीसगढ़ में आप कार्यकर्ता

पार्टी दावा कर रही है कि आम आदमी से करीब 6 लाख कार्यकर्ता जुड़े हैं। आप ने हर ग्राम पंचायत पर संगठन को मजबूती से खड़ा कर लिया है। चुनाव से लगातार ठीक पहले कई बड़े नेता पार्टी से जुड़ रहे हैं। बता दें कि पिछली बार के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 1 लाख 25 हजार वोट मिले थे। हालांकि यह आंकड़ा एक प्रतिशत से भी कम था। राजनीतिकारों का मानना है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी अपना वोट प्रतिशत बढ़ा सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *