Chhattisgarh Election: बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, 64 उम्मीदवारों को दिया टिकट

रायपुर. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने 9 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. बीजेपी ने दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी ने राजनांदगांव जिले की बची हुई विधानसभा सीटों में प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधानसभा राजनांदगांव से, विनोद खांडेककर डोंगरगढ़ से, भारत लाल वर्मा डोंगरगांव से प्रत्याशी बनाए गए हैं. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने 9 अक्टूबर छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेस कर 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों की तारीखों (Chhattisgarh Chunav 2023 Schedule) का ऐलान कर दिया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छतीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे. छतीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं पांचों राज्यों में चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव के तारीखों की घोषणा की. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर हर दल से सुझाव लिए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने पांचों राज्यों का दौरा किया और सभी राजनीतिक दलों, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से चर्चा की.

.

FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 16:39 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *