रायपुर. निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस कर 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों की तारीखों (Chhattisgarh Chunav 2023 Schedule) का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छतीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे. छतीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं पांचों राज्यों में चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.
इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव के तारीखों की घोषणा की. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर हर दल से सुझाव लिए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने पांचों राज्यों का दौरा किया और सभी राजनीतिक दलों, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से चर्चा की.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने राजनीतिक दलों के सुझाव लिए हैं. इन पांचों राज्यों में 16.14 करोड़ वोटर हैं. वहीं इन पांच राज्यों में 679 विधानसभा हैं. शारीरिक तौर पर अक्षम वोटरों की संख्या 17.34 लाख वोटर है. इनमें 80 साल से उम्र के बुजुर्गों की संख्या 24.7 लाख है, जिनको घर से वोट की सुविधा होगी. चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, अरुण गोयल मौजूद थे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 17 अक्टूबर से वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी बदलाव कराना है, करा सकता है. ये बीएलओ के जरिए या फिर सीधे वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं. इन 5 राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. पोलिंग बूथ 2 किलोमीटर से दूर नहीं होगा. 31 अक्टूबर तक पार्टियों को चंदे की जानकारी देनी होगी. तभी इनकम टैक्स में छूट मिलेगी. बुजुर्ग लोगों को घर से वोटिंग की सुविधा मिलेगी. 5 राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे. इन्हें राज्य पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से देश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट हो रही थी चुनाव आयोग ने भी इस संबंध में बैठक की. बता दें छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होने वाला है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है.
.
Tags: Assembly election, Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 12:31 IST