रायपुर. निर्वाचन आयोग 9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लग जाएगी. चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे चुनाव से संबंधित जानकारी देगा. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से देश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट हो रही थी चुनाव आयोग ने भी इस संबंध में बैठक की. बता दें छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होने वाला है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है.
इन राज्यों में नवंबर के दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते के बीच किसी भी समय वोटिंग होने की संभावना है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सुचारू संचालन के मद्देनजर रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए अपने पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई थी. निर्वाचन आयोग की पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों की इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करने के लिए रणनीति को सुव्यवस्थित करना था कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो और धन व बाहुबल पर लगाम कसी जा सके.
चुनाव आयोग ने अब तक राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव तैयारियों का जायजा लिया है. आयोग के एक दल ने तेलंगाना की यात्रा भी की है. निर्वाचन आयोग आज पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर सकता है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का शासन है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 11:13 IST