Chhattisgarh Budget 2024: पहली बार पेश होगा डिजीटल बजट, ये होगी थीम

(विष्णु शुक्ला), रायपुर. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध  पहचान ‘ढोकरा शिल्प’ की झलक दिखाई दे रही है. ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर दिख रही है. इसमें विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना दिखाई दे रही है. इस साल बजट की थीम ‘अमृतकाल के नींव का बजट और ग्रेट सीजी’ है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ की जनता को कई सौगातें देंगे. बजट में सरकार सड़क, आवास, शिक्षा और किसानों पर फोकस कर सकती है. विधानसभा जाने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी भगवान राम के दर्शन करने गए. फिर विधानसभा पहुंचे.

बजट से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं को फोकस करते हुए काफी बड़ी-बड़ी स्कीम सीएम विष्णु देव साय में नेतृत्व में लाने जा रही है. आने वाले सालों में, दशकों में छत्तीसगढ़ को एक नई ऊंचाइयों को ले जाने के लिए रोड मैप तैयार होगा. छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्रित करते हुए हम बजट प्रस्तुत करते हैं. गरीब, किसान, युवा, महिला यह हमारे मुख्य केंद्र बिंदू हैं. इनको केंद्रित करते हुए बजट पेश करेंगे.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *