Chhattisgarh Assembly Election 2023 : इस साल के अंत तक छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (Photo Credit: ANI)
रायपुर:
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : इस साल के अंत तक छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. भाजपा ने इस बार राज्य से कांग्रेस की सत्ता को हटाने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें : MP: ग्वालियर में ट्रेन हादसा, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग
जानें टीएस सिंह देव ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने रायपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोई दबाव नहीं है. हर चुनाव से पहले यह सोचा जाता है कि उम्मीदवारों की सूची एक साल, 6 महीने पहले या तीन महीने पहले जारी की जाएगी, लेकिन हर राज्य के विधानसभा की स्थिति एक जैसी नहीं है. कांग्रेस कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर सकती थी, लेकिन एक प्रक्रिया है जिसका पालन करना होगा. कांग्रेस ने एक प्रक्रिया को अपनाया है ऐसा नहीं है कि उन्होंने घोषणा की है तो हमें भी वैसा ही करना चाहिए.
#WATCH कोई दबाव नहीं है। हर चुनाव से पहले यह सोचा जाता है कि उम्मीदवारों की सूची एक साल, 6 महीने पहले या तीन महीने पहले जारी की जाएगी लेकिन हर राज्य के विधानसभा की स्थिति एक जैसी नहीं है। कांग्रेस कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर सकती थी लेकिन एक प्रक्रिया है… pic.twitter.com/jmdCoqTYzv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2023
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर CM भूपेश बघेल का तंज, जानें रमन सिंह पर क्या कहा?
जानें भाजपा ने क्या बनाई है रणनीति
आपको बता दें कि दिल्ली में मंथन के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इस बार के विधानसभा चुनाव में काफी दिलचस्प होने वाले हैं. भाजपा ने पाटन सीट से सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे और सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. अब देखना काफी रोमांचक होगा कि चाचा-भतीजे में कौन बाजी मारेगा.
First Published : 19 Aug 2023, 05:02:26 PM