CGBSE 10th 12th Practical Exam 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Chhattisgarh Board of Secondary Education, CGBSE) जनवरी 2023 में कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा. CGBSE ने 10 जनवरी से 31 जनवरी के बीच छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करने की योजना बनाई है. छात्र अपने स्कूलों से प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें जान सकते हैं.
सीजीबीएसई के सचिव प्रोफेसर वी के गोयल की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि बोर्ड अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के रेगुलर छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क को 10 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी संस्थानों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
CGBSE हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की तिमाही परीक्षा 2022 26 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित की गई थी.
आपके शहर से (रायपुर)
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2022 में 70 फीसदी सिलेबस के साथ आयोजित की हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम मई 2022 में घोषित किया गया था.
ये भी पढ़े-
Sarkari Naukri 2022: रखते हैं ये डिग्री, तो सेंट्रल सिल्क बोर्ड में बन सकते हैं साइंटिस्ट, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, 1.77 लाख है सैलरी
DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, होगी अच्छी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board exams
FIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 20:33 IST