Chhattisgarh में Raman Singh के चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी कर चुकी BJP! आखिर तारीफ के मायने क्या?

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को राजनांदगांव में नामांकन पत्र दाखिल किया। सिंह के अलावा तीन अन्य भाजपा उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इन चार उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। नामांकन भरने के बाद पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में आगामी चुनाव में बीजेपी जीतेगी। उन्होंने कहा कि आज मैंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। हम भाग्यशाली हैं कि अमित शाह हमें आशीर्वाद देने आए। भाजपा इन चुनावों में जीतने जा रही है… लोग उत्साहित हैं।

भाजपा ने तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह को उनकी पारंपरिक राजनांदगांव सीट से मैदान में उतारा है। छह बार विधायक रहे सिंह ने 2008, 2013 और 2018 में तीन बार राजनांदगांव सीट से जीत हासिल की। हालांकि बड़ा सवाल यही है कि आखिर राज्य में भाजपा का चेहरा कौन रहेगा? पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में 15 सालों तक भाजपा को सत्ता में रखा है। ऐसे में कहीं ना कहीं उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। हालांकि, जिस तरीके से उनको दरकिनार करने की खबरें चल रही थी, उस पर फिलहाल ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि लगातार भाजपा के बड़े नेताओं की ओर से उनकी खूब तारीफ की जा रही है। इससे साफ तौर पर यह जाहिर होता दिखाई दे रहा है कि कहीं ना कहीं भाजपा छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को लेकर एक बार फिर से दांव लगाने की तैयारी में है। 

पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे तब उन्होंने रमन सिंह की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में जब तक रमन सिंह की सरकार (2003 से 2018) थी, तब यहां भी हम तेजी से गरीबों के घर बना रहे थे। हालांकि जैसे ही यहां कांग्रेस की सरकार बनी तो वह उसमें घोटाले तलाशने लगे। वही आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रमन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को एक बीमारू राज्य से बाहर निकाल। वह बार-बार रमन सिंह का नाम ले रहे थे। कहीं भी ऐसा नहीं लग रहा कि भाजपा नेताओं की ओर से रमन सिंह के नाम से परहेज किया जा रहा है। 

अगर ठीक इसके उलट मध्य प्रदेश में देखें तो शिवराज सिंह चौहान की जगह बीजेपी अपनी सरकार के कामकाज को बता रही है। उसके नेताओं की ओर से यह साफ तौर पर कहा जा रहा कि भाजपा सरकार ने यह काम किया है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर, 2023 को होगा। राज्य की शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। छत्तीसगढ़ का कार्यकाल विधान सभा 3 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाली है। पिछले चुनावों में, कांग्रेस ने कुल 90 विधानसभा सीटों में से 68 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा 15 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही। पूर्व सीएम दिवंगत अजीत जोगी द्वारा स्थापित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को पांच सीटें मिलीं और उसके सहयोगी दल बहुजन समाज को पांच सीटें मिलीं। पार्टी (बसपा) ने दो क्षेत्रों में जीत हासिल की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *