Chhath Special Train: दरभंगा से दिल्ली चलेगा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

अभिनव कुमार/दरभंगा. दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और गोरखपुर के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. छठ पूजा के बाद वापस काम पर लौटने में परेशानी नहीं होगी. रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया की दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयनगर एवं आनंद विहार के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

ये हैं छठ स्पेशल ट्रेन
जयनगर-आनंद विहार छठ स्पेशल: गाड़ी संख्या 05557 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 21.11.2023 से 05.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से 06.00 बजे खुलकर 06.28 बजे मधुबनी, 07.20 बजे दरभंगा, 08.25 बजे समस्तीपुर, 09.45 बजे मुजफ्फरपुर, 10.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

आनंद विहार-जयनगर छठ स्पेशल: गाड़ी संख्या 05558 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल 22.11.2023 से 06.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.10 बजे हाजीपुर, 02.10 बजे मुफ्फरपुर, 03.20 बजे समस्तीपुर, 04.40 बजे दरभंगा, 05.30 बजे मधुबनी रूकते हुए 06.30 बजे जयनगर पहुंचेगी.

इन रास्तों से गुजरेगी यह ट्रेन
अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा स्पेशल ट्रेन उपरोक्त स्टेशनों के साथ ही छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर भी रूकेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच होंगे .

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *