सत्यम कुमार/भागलपुर : छठ पूजा को लेकर घर आनेवालों की परेशानी कुछ हद तक दूर होगी.छठ पूजा को लेकर मालदा रेल डिवीजन ने अच्छी पहल की है. दरअसल आपको बता दें कि छठ की भीड़ को देखते हुए मालदा रेलवे के द्वारा भागलपुर और उधना के बीच छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की कवायत शुरू कर दी है.इसके साथ ही दो अन्य ट्रेनों में भी कोच को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं रेलवे के डीआरएम विकास चौबे ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी. 15 नवंबर से यह ट्रेन चलेगी. इसमें अतिरिक्त कोच की भी व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों की आने-जाने वाली परेशानी को दूर किया जा सके.
15 से अप और डाउन करेगी उधना-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
डीआरएम ने बताया कि09195 उधना भागलपुर स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है. यह ट्रेन 15 नवंबर को करीब 11:00 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी. 15 नवंबर को ही यह ट्रेन 0996 ट्रेन बनकर 2:00 बजे के करीब भागलपुर से खुलेगी. इससे छठ में घर वाले श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी. आपको बता दें कि इसका ठहराव सुल्तानगंज में भी दिया गया है. सुल्तानगंज में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आसानी होगी. ताकि घर के सारे काम कर उसके बाद पुनः गंगा स्नान के लिए वह जा सकते हैं.
चलेंगी भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
भागलपुर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 02259 15 नवंबर व 18 नवंबर को अतिरिक्त स्लीपर कोच और ट्रेन संख्या 03235 साहिबगंज दानापुर एक्सप्रेस में 19 नवंबर को एक 3 टियर और एसी चेयर को जोड़कर चलाई जाएगी. इसे छठ व्रतियों को काफी आसानी होगी. बाहर से घर आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी आसानी हो जाएगी. आपको बता दें कि बिहार का सबसे बड़ा पर्व छठ पर्व माना जाता है. इसमें बाहर में रहने वाले लगभग बिहार के लोग अपने घर को पहुंचते हैं. ऐसे में लगभग ट्रेन फूल रहती है. जिसको लेकर ट्रेन की संख्या बढ़ाई जा रही है. हालांकि यह पूजा स्पेशल ट्रेन बनकर ही चलेगी.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 09:37 IST