Chhath Special: ये महिलाएं भूलकर भी न रखें छठ व्रत, देवघर के ज्योतिषी से जानें

परमजीत कुमार/देवघर. छठ महापर्व के प्रति लोगों की संवेदनाएं जुड़ी होती हैं. खासकर उत्तम भारत के लोग बड़ी ही श्रद्धा और आस्था के साथ इस पर्व को मनाते हैं. इस पर्व में महिलाओं की भागीदारी अधिक होती है. इसका कारण है कि यह पर्व काफी कठीन है और महिलाओं में अपेक्षाकृत अधिक सहनशक्ति होती है. इसमें 36 घंटों तक कड़े नियमों के साथ निर्जला उपवास में रहना पड़ता है. साथ ही कड़कड़ाती ठंड में नदी या तालाब में कमर भर पानी में घंटों खड़ा रहना होता है. वहीं छठ महापर्व कुछ महिलाओं के लिए वर्जितहै. किन महिलाओं को छठ पर्व नहीं करना चाहिए. इस संबंध में लोकल 18 ने देवघर के ज्योतिषी से खास बातचीत की…

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि 17 नवंबर यानी आज नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, 20 नवंबर को सुबह का अर्घ्य देने के बाद पारन के साथ इसका समापन होगा. इस पर्व को ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं करती हैं. लेकिन मन में यह भी सवाल उठता है कि विधवा महिलाएं इस पर्व कोकर सकती है या नहीं? उन्होंने कहा कि हांबिल्कुल विधवा महिलाएं भी इस पर्व को कर सकती हैं. ऐसा शास्त्रों में वर्णन है, लेकिन कुछ महिलाओं के लिए इस पर्व कोकरना वर्जित माना जाता है.

ये महिलाएं ना करें छठ व्रत
गर्भवती महिलाओं को छठ महापर्व का व्रत नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह व्रत में कठिन नियमों का पालन करना पड़ता है. इसलिए गर्भवती महिलाए ना करें.

मासिक धर्म वाली महिलाएं
ऐसी महिलाएं जिनका छठ पर्व के समय मासिक धर्म चल रहा हो वैसी महिलाएं भूलकर भी छठ पर्व ना करें.

बुजुर्ग और बीमार महिलाएं
छठ का व्रत काफी कठीन होता है. इसमें 36 घंटे का निर्जला उपवास करना होता है. ऐसे में बुजुर्ग व बीमार महिलाएं काफी परेशान हो जाएंगी. इसलिए इन्हें व्रत करने से मना किया जाता है.

कुंवारी कन्या के नियम
इसके साथ कुंवारी कन्या को भूलकर भी छठ व्रत नहीं रखना चाहिए. शादीशुदा महिलाए संतान प्राप्ति और अपने पति की दीर्घायु के लिए करती हैं. वहीं कुंवारी कन्या अर्ध्य दे सकती हैं और पूजा में अपने परिवार के साथ हाथ बटा सकती है. इसके साथ ही व्रतीयों की सेवा करने से मनोवांचित फल की प्राप्ति होती है.

Tags: Chhath, Chhath Puja, Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *