हाइलाइट्स
आज छठ पूजा का तीसरा दिन है, जो बड़ी छठ के नाम से प्रसिद्ध है.
इस दिन सुकर्मा योग प्रात:काल से लेकर शाम 07 बजकर 16 मिनट तक है.
Chhath Puja 2022 Day 3 Sunset Time: आज 30 अक्टूबर दिन रविवार को छठ पूजा का तीसरा दिन है, जो बड़ी छठ के नाम से प्रसिद्ध है. बड़ी छठ के दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देन का विशेष महत्व है. इस दिन छठ पूजा का संध्या अर्घ्य होता है. इस दिन शाम के समय में व्रती तालाब, नदी आदि पानी के स्रोत में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. प्रत्यक्ष भगवान सूर्य देव से परिवार में सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना करते हैं. इस दिन शाम को जब सूर्यास्त होने वाला होता है, तब संध्या अर्घ्य देते हैं. दृक पंचांग की मदद से जानते हैं कि बड़ी छठ के दिन देश के प्रमुख शहरों में संध्या अर्घ्य का समय क्या है.
ये भी पढ़ें: कब से शुरू है छठ पूजा, जानें नहाय-खाय, खरना और सूर्य अर्घ्य से जुड़ी बातें
छठ 2022 देश के प्रमुख शहरों में संध्या अर्घ्य का मुहूर्त
आपके शहर से (लखनऊ)
शहर……………….सूर्यास्त पर संध्या अर्घ्य का समय
दिल्ली………………शाम 05 बजकर 38 मिनट पर
कोलकाता……………शाम 05:00 बजे
मुंबई……………….शाम 06 बजकर 06 मिनट पर
चेन्नई……………….शाम 05 बजकर 43 मिनट पर
पटना……………….शाम 05 बजकर 10 मिनट पर
रांची………………..शाम 05 बजकर 12 मिनट पर
लखनऊ………………शाम 05 बजकर 25 मिनट पर
नोएडा……………….शाम 05 बजकर 37 मिनट पर
गुरुग्राम………………शाम 05 बजकर 39 मिनट पर
चंडीगढ़………………शाम 05 बजकर 37 मिनट पर
शिमला………………शाम 05 बजकर 35 मिनट पर
जयपुर……………….शाम 05 बजकर 46 मिनट पर
अहमदाबाद……………शाम 06 बजकर 03 मिनट पर
पुणे…………………शाम 06 बजकर 03 मिनट पर
नासिक……………….शाम 06 बजकर 01 मिनट पर
नागपुर……………….शाम 05 बजकर 39 मिनट पर
भोपाल……………….शाम 05 बजकर 43 मिनट पर
रायपुर……………….शाम 05 बजकर 29 मिनट पर
देहरादून………………शाम 05 बजकर 32 मिनट पर
वाराणसी………………शाम 05 बजकर 19 मिनट पर
कानपुर……………….शाम 05 बजकर 28 मिनट पर
हैदराबाद………………शाम 05 बजकर 46 मिनट पर
छठ पूजा 2022 तीसरा दिन: संध्या अर्घ्य
30 अक्टूबर को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. षष्ठी तिथि का प्रारंभ आज सुबह 05 बजकर 49 मिनट पर हुआ है और यह तिथि कल 31 अक्टूबर को प्रात: 03 बजकर 27 मिनट तक मान्य है.
सुकर्मा और रवि योग में होगा छठ का संध्या अर्घ्य
इस दिन सुकर्मा योग प्रात:काल से लेकर शाम 07 बजकर 16 मिनट तक है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 06 बजकर 31 मिनट से सुबह 07 बजकर 26 मिनट तक है. रवि योग सुबह 07 बजकर 26 मिनट से कल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath, Chhath Puja, Chhath Puja in Delhi, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 06:30 IST