Chhath Puja Special Train: छठ पर दिल्ली से घर आना होगा आसान, जल्द कन्फर्म करवा लें इस स्पेशल ट्रेन में टिकट

राजाराम मंडल, मधुबनी.छठ लोक आस्था का ऐसा महापर्व है, जिसे मनाने के लिए बड़ी संख्या में परदेस से लोग अपने घर वापस बिहार आते हैं. कई बार ऐसा भी होता है, जबकि परदेसियों को घर आने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाती है. इस कारण से लोग भेड़-बकरी की तरह ट्रेन में सवार होकर घर आते हैं. हजारों लोग तो वापस लौट भी नहीं पाते हैं. लेकिन इस बार छठ पर्व पर अपने घर आने वाले परदेसियों को परेशानी नहीं होगी, क्योंकि रेलवे ने छठ पूजा को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

आनंद विहार से जयनगर के लिए ट्रेन
यात्रियों को इसी परेशानी को देखते हुए हमेशा की तरह इस वर्ष भी छठ के अवसर पर दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो मधुबनी जिले के यात्रियों के लिए खुशखबरी साबित हो सकता है. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो इस बात को जरूर ध्यान रखें कि दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से मधुबनी जिले के जयनगर तक के लिए छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

ट्रेन नंबर- 05558 आनंद विहार से जयनगर स्पेशल 22 नवंबर से 06 दिसंबर तक हर बुधवार को चलाई जाएगी. यह ट्रेन आनंद विहार से 7:30 बजे खुलकर अगले दिन 06:30 बजे जयनगर पहुंचेगी.

भगवान देता है तो छप्पर फाड़ कर…दिहाड़ी मजदूर की सेना में लगी नौकरी, एक साथ तीनों सेनाओं में हुआ चयन

जयनगर से आनंद विहार के लिए ट्रेन
दूसरी ओर, जयनगर से दिल्ली जाने के लिए भी छठ स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है. ट्रेन नंबर-05557 जयनगर से आनंद बिहार स्पेशल के रूप में चलेगी, जो 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक हर मंगलवार को जयनगर से 6:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 5:00 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी.

Tags: Bihar new train, Bihar News, Chhath Puja, Indian Railways, Local18, Madhubani news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *