Chhath Puja 2023 Train: दिवाली-छठ पर हरियाणा से बिहार आने की नो टेंशन, चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, बुक करें टिकट

सच्चिदानंद/पटना. बिहार के तमाम लोग पंजाब-हरियाणा में रह काम करते हैं. वह दिवाली के साथ छठ पर्व पर बिहार आते हैं. खास तौर पर छठ पूजा के अवसर पर तो ट्रेनों में काफी अधिक भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के अंबाला कैंट और बिहार के सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04526/04525/04527 और 04528 सरहिंद-सहरसा-अंबाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी. इससे न सिर्फ बिहार बल्कि यूपी के लोगों को भी दिवाली और छठ पर घर जानें में आसानी होगी. वहीं, इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने की भी अधिक संभावना है.

सरहिन्द और सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04526 सरहिन्द-सहरसा स्पेशल 8, 11, 14 और 17 नवंबर को सरहिन्द से सहरसा के लिए 11.25 बजे खुलकर अगले दिन 09.40 बजे हाजीपुर, 10.35 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे समस्तीपुर, 12.45 बजे बरौनी जंक्‍शन, 13.15 बजे बेगूसराय, 14.00 बजे खगड़िया, 15.03 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. यही ट्रेन संख्या 04528 सरहिन्द-सहरसा स्पेशल बनकर 9, 13, 16 और 19 नवंबर को सरहिन्द से सहरसा के लिए 11.25 बजे खुलेगी और गाड़ी संख्या 04526 की तरह सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

सहरसा और अंबाला कैंट के बीच स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04525 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल 9, 12, 15 और 18 नवंबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर 19.20 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 20.20 बजे खगड़िया, 20.52 बजे बेगूसराय, 21.25 बजे बरौनी जंक्शन, 22.25 बजे समस्तीपुर, 23.20 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए अगले दिन 22.20 बजे अंबाला पहुंचेगी. यही ट्रेन संख्या 04527 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल बनकर 10, 14, 17 और 20 नवंबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर 19.20 बजे सिमरी बख्तियारपुर होते हुए 22.20 बजे अंबाला पहुंचेगी.

बहरहाल, दोनों ट्रेनों का टाइमिंग और रूट एक जैसा रहेगा. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेनें निर्धारित स्टेशनों के अतिरिक्त गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर जंक्‍शन, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर और अन्य स्टेशनों पर भी रुकेंगी.

Tags: Bihar Chhath Puja, Bihar News, Chhath Puja, Festival Special Trains

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *