विशाल झा/ गाजियाबाद: लोक आस्था के महा पर्व छठ की रौनक गाजियाबाद में देखने को मिल रही है. गाजियाबाद में पूर्वांचल और बिहार में रहने वाले लोगों का एक बड़ा तबका रहता है. गाजियाबाद के लाखों श्रद्धालु हिंडन छठ घाट पर धूमधाम से हर वर्ष छठ का त्योहार मनाते है. एक अनुमान के अनुसार लगभग 15 लाख से भी ज्यादा लोग गाजियाबाद में छठ पर्व मनाते है. इस दौरान सोसाइटी और गली-मोहल्ले में अस्थाई तालाब बनाए जाते हैं जिसमें महिलाएं छठ की पूजा करती है.
छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन द्वारा काफी कड़े इंतजाम किए जाते है. हिंडन घाट की ओर आने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जाता है. गाजियाबाद में इस बार 150 से भी ज्यादा स्थाई/ अस्थाई घाट बनकर तैयार हैं. जिसमें छठ व्रती भगवान सूर्य को अर्घ देंगी. हिंडन घाट पर भी नगर निगम द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.
हिंडन में छोड़ा गया पवित्र गंगा जल
गजियाबाद नगर निगम के जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने बताया कि हिंडन घाट की साफ-सफाई का कार्य काफी पहले से ही किया जा रहा था. हिंडन नदी में गंगाजल का पवित्र जल भी छोड़ दिया गया है ताकि छठ व्रती पवित्रता के साथ भगवान सूर्य की उपासना कर सके. इसके साथ ही हिंडन घाट पर रंगाई-पुताई का काम जारी है. घाट पर रंग बिरंगी लाइटों , बायो टॉयलेट, कंट्रोल रूम और जलपान की व्यवस्था की गई है.
घाटों पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट
छठ महापर्व के दौरान गाजियाबाद नगर निगम की टीम घाटों पर लगातार मौजूद रहेगी और घाट पर आए किसी भी श्रद्धालु को समस्या होने पर तुरंत उसका समाधान भी करेगी. इसके साथ ही इस बार हिंडन घाट पर नगर निगम द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. जिसमें भगवान सूर्य को दर्शाया जाएगा. हिंडन घाट पर हर वर्ष जनपद गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी कराई जाती है. इस बार छठ महापर्व के दौरान बिहार के लोकगीत भी स्पीकर के जरिए घाट पर बजाए जाएंगे.
.
Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Puja, Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 20:05 IST