![Chhath Puja 2023: छठ महापर्व के लिए रेलवे ने चलाईं चार विशेष ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट और समय सारणी rush of passengers in trains on Chhath festival four new trains have been started](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/18/agra-news_1700290948.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ट्रेन में बैठते यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छठ पर्व पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार नई ट्रेनें शुरू की गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए गए हैं। इसमें एक ट्रेन आगरा मंडल से भी गुजरेगी। ट्रेनों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे की टीम भी ट्रेनों में सघन जांच कर रही है।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 05177-05178 छपरा कचहरी-उधना-छपरा कचहरी पूजा विशेष गाड़ी के 20 से 24 नवंबर तक अतिरिक्त दो फेरे बढ़ाए गए हैं। इसमें आगरा कैंट स्टेशन पर दोपहर 12:20 पर आकर 5 मिनट ठहरेगी और 12:25 पर रवाना होगी। वापसी पर रात 10 बजे आकर 10:05 बजे रवाना होगी। ट्रेनों में आग की घटनाओं से बचाव के लिए रेलवे की सुरक्षा टीम भी सक्रिय है। डीआरएम तेजप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम ट्रेनों में कोच के शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए जांच कर रहे हैं। पटाखे समेत अन्य ज्वलनशील पदार्थ की भी जांच कर रहे हैं।