Chhath puja 2023 : छठ के दौरान उत्तर प्रदेश का ये जिला बन जाता है “मिनी बिहार”! लाखों लोग मनाते हैं महापर्व 

विशाल झा/गाजियाबाद : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गाजियाबाद में विशेष रौनक देखने को मिलती है. गाजियाबाद का हिंडन घाट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख छठ घाटों में से एक है. छठ पर्व के दौरान हिंडन घाट पर मेले जैसा माहौल देखने को मिलता है. छठ महापर्व को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और पूर्वांचल समितियां कई दिनों पहले से ही अपनी तैयारियां पूरी कर लेती है.

पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंडित राकेश तिवारी ने बताया कि छठ पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है. सूर्य भगवान की प्रतिमा बनाई गई है, घाट बने हुए है. जिले में जहां कोई जल स्त्रोत नहीं है वहां टेंपरेरी तालाब बनाया जाता है. जिसको सजाने के बाद पवित्र किया जाता है. फिर वहां छठ व्रती जाकर सूर्य भगवान को अर्घ देते है और पूजा अर्चना करते है.

छठ पूजा को लेकर तैयारी पूरी
गजियाबाद में छठ पर्व को खास मनाने के लिए कार्य सेवक लोगों से संपर्क करते है. यह सुनिश्चित किया जाता है कि कहां-कहां पर छठ का पर्व मनाया जा रहा है और उसके संयोजक कौन है. उसके बाद मिल-जुल कर एक बेहतर व्यवस्था बनाई जाती है जिसमें सभी छठ व्रतियों को बिना किसी परेशानी के पूजा का पुण्य मिल सके.

15 लाख लोग मनाते हैं आस्था का महापर्व
गाजियाबाद में करीब डेढ़ सौ से भी ज्यादा घाट इस बार तैयार किए गए है. गाजियाबाद में 15 लाख लोग छठ मनाते हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रौनक छठ की गाजियाबाद में देखी जाती है. दिल्ली वासी भी यमुना में प्रदूषण के कारण कई बार छठ मनाने के लिए गाजियाबाद का रुख करते है. यहां का हिंडन घाट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख छठ घाट में से एक है.

गाजियाबाद में छठ पूजा पर घाटों पर रौनक
वहीं पूरे जिले में काफी आस्था और उत्साह का माहौल देखा जाता है. छठ पर्व के दौरान गाजियाबाद छोटा बिहार में तब्दील हो जाता है. जिसमें समितियां मिलकर गाजियाबाद को सजाती है और छठ पर्व को धूमधाम से मनाती है. इसके साथ ही गाजियाबाद में रहने वाले अन्य राज्यों के निवासी भी छठ पर्व में अपना योगदान देते है और छठ व्रत में आस्था रखने वाले लोगों के साथ मिलकर पूजा अर्चना करते हैं.

Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Puja in Delhi, Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *