Chhath Puja: दुल्हन की तरह सजा बोकारो का यह छठ घाट… देखते रह जाएंगे नजारा

कैलाश कुमार/बोकारो. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बोकारो के घाटों के पर पुरजोर तैयारी चल रही है, जहां व्रती और श्रद्धालु की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जलाशयों में सफाई और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में बोकारो के सेक्टर 1 स्थित तिरंगा पार्क छठ घाट सबसे सुंदर घाटों में से एक है.

जहां छठ पूजा को लेकर विशेष काम चल रहा है. तिरंगा पार्क में छठ घाट के सौंदर्यीकरण के लिए इस बार 5 हजार से अधिक राइस लाइट्स और 100 से अधिक एलईडी मेटल लाइट लगाई गई है. वहीं, घाट के चार दिशाओं में बड़े आकर के तोरणद्वार लगाए जा रहे हैं, जिनमें भगवान शिव ,परशुराम, वेलकम, मसाल गेट वाले डिजाइन शामिल किया गया है.

कोलकाता और रांची के कारीगर ने सजाया
पार्क के डेकोरेटर अभय ओझा ने बताया कि इस बार खास कोलकाता और रांची के कारीगरों की टीम द्वारा छठ घाट की लाइटिंग की जा रही है, जिसमें छठ घाट और प्रमुख पथ पर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. तिरंगा पार्क के छठ घाट के प्रवेश पथ भगवान सूर्य के बड़े आकार के लाइट का बोर्ड लगाया गया है. 19 अक्टूबर की सुबह तक घाट पर इलेक्ट्रिक फाउंटेन और मूर्ति घर के निर्माण का काम पूरा किया जाएगा. आगे बताया कि तिरंगा पार्क के सबसे आकर्षण का केंद्र सेल्फी पॉइंट होगा, जिसमें श्रद्धालु उगते सूरज और डूबते सूरज के साथ सेल्फी ले सकेंगे और तिरंगा घाट के चार कोने पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया जा रहा है, ताकि घाट पर आए श्रद्धालुओं को कपड़े बदलने की सुविधा मिले.

Tags: Bokaro news, Chhath Puja, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *