शाश्वत सिंह/झांसी: सर्दियों के मौसम में बारिश के बाद ठंड बढ़ती जा रही है. बढ़ती ठंड में हर व्यक्ति को गर्म कपड़ों की दरकार होती है. ऐसे में अगर आप झांसी में सस्ते रेट पर गर्म कपड़े खोज रहे हैं तो एक मार्केट ऐसी है जहां आप मात्र 100 रुपए में स्वेटर और 250 रुपए में जैकेट मिल जाएगा. जी हां, रानी लक्ष्मीबाई पार्क के सामने लगने वाला यह बाजार सिर्फ सर्दी के 4 महीने ही लगता है.
गर्म कपड़ों की दुकान के मैनेजर रोहित ने बताया कि हर साल वह लुधियाना से थोक में कपड़े लाते हैं. यहां 100 रुपए से लेकर 800 रुपए तक में सामान मिल जाता है. 100 रुपए में स्वेटर और 250 रुपए में जैकेट आपको आसानी से मिल जाता है. यहां ठंड के कपड़े से लेकर ब्लैंकेट तक कई विकल्प उपलब्ध हैं और आपको उच्च गुणवत्ता के कई ऑप्शन मिलता है. जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करते है. दूर-दूर से लोग यहां आकर गर्म जैकेट,स्वेटर,गर्म इनर आदि खरीदते हैं.
दूसरे जिलों से भी आते हैं लोग
मार्केट में आए एक ग्राहक ने बताया कि वह कई वर्षों से मार्केट में गर्म कपड़े खरीदने आ रहे हैं. सस्ते होने के बावजूद कपड़ों की क्वालिटी यहां अच्छी होती है. झांसी में यह मार्केट बहुत ही मशहूर है. दूसरे जिलों से जो पर रिश्तेदार यहां आते हैं वह भी इस मार्केट से गर्म कपड़े खरीदने की मांग करते हैं.
.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 20:26 IST