Chaupal: लोकसभा चुनाव 2024 और राम भक्त मुद्दे पर भिड़ गए नकवी और दिग्विजय सिंह

News18 Chaupal: न्यूज 18 इंडिया चौपाल पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और मुख़्तार अब्बास नक़वी आमने समाने हुए. दोनों ने न्यूज 18 इंडिया के सवालों का जवाब दिया. नकवी ने चौपाल में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस चारों खाने चित होने वाली है. कांग्रेस को पच नहीं पा रहा है कि पीएम मोदी कैसे देश के प्रधानमंत्री बने हुए हैं. वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी के पास ईवीएम, धर्मांन्धता और ईडी और सीबीआई जैसे बड़े हथियार हैं.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्तार अब्बास नकवी कहा है कि बिखरे हुए गठबंधन के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘नेशनल पॉलिटिक्स से राज्य की पॉलिटिक्स को मिक्स मत कीजिए, नेशनल पॉलिटिक्स के संदर्भ में देखें तो सिर्फ़ नीतीश निकले हैं. रही बात बिहार में कांग्रेस के प्रदर्शन पर तो वह हम जब गठबंधन में नहीं थे, तब भी एक सीट जीते थे. साल 2014 की बात कीजिए या 2019 में कांग्रेस का प्रदर्शन आरजेडी और जेडीयू से अच्छा था.’

रामभक्त कांग्रेस भी- दिग्विजय सिंह
वहीं, मुख्तार अब्बास नकवी ने दिग्विजय सिंह के जवाब को बड़ी साफगोई से जवाब दिया. नकवी ने कहा है कि दिग्विजय सिंह को पीएम मोदी इसलिए अच्छे नहीं लग रहे हैं, क्योंकि वह किसी परिवार से नहीं आते हैं. दिग्विजिय सिंह को राहुल गांधी पसंद हैं. नकवी ने कहा कि ‘आप परिवार के पालने से पर्ची लेकर आते हैं. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘मेरे परिवार ने 1857 मे अंग्रेजों का साथ नहीं दिया.

साल 2024 में बीजेपी बनाएगी हैट्रिक- नकवी
वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा ‘हम सब राम भक्त हैं, पूरे देश में भाजपा ऐसा माहौल बना रही है कि रामलला को वही लेकर आए हैं. रामलला को कौन ला सकते हैं.’ इस पर नकवी ने कहा कि इन लोगों ने राम को कैद किया और अब जब रामलाल विराजमान हो गए हैं तो इनो सुझ नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें: News18 India Chaupal: रेल मंत्री वैष्‍णव ने कहा, मोदी की गारंटी के साथ चुनाव में मोदी की हैट्रिक भी गारंटी

साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी दिग्विजय सिंह और नकवी ने एक दूसरे पर हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने कहा ‘ साल 2024 में जो जनता चाहेगी वही होगा. अगर मोदी सरकार इतना लोकप्रिय है तो बैलेट से वोट क्यों नहीं करवा लेते. बैलेट से वोट करा लो.’ इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘मोदी जी की जीत की हैट्रिक बन रही है.’

Tags: Digvijaya singh, Mukhtar abbas naqvi, News 18 Chaupal, News18 India Chaupal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *