ChatGPT हुआ पुराना, पेश है ChaiGPT जो ट्विटर पर काट रहा बवाल, क्या है इसकी कहानी

हाइलाइट्स

हैदराबाद में खुली Chai GPT- जेन्यूइनली प्योर टी.
ट्विटर पर दुकान का बोर्ड खूब वायरल है.
लोगों को चाट जीपीटी और चाय बार खोलने के आइडिया आ रहे.

नई दिल्ली. इंटरनेट पर फुलऑन पॉपुलर हो चुका ChatGPT अब आपके गली-नुक्कड़ पर भी. देवियों और सज्जनों, दुनियाभर में धमाल मचाने वाले AI सिस्टम का चाय वर्जन आ चुका है. नाम है ChaiGPT. GPT माने जेन्यूइनली प्योर टी. मतलब पूरी ईमानदारी वाला शुद्ध चाय. अरे मज़ाक नहीं कर रहे, हैदराबाद में दो लोगों ने मिलकर सच में ChaiGPT नाम का टी स्टॉल खोला है.

ट्विटर पर स्वाति नाम की एक यूजर ने इस चाय स्टॉल की फोटो पोस्ट की. फोटो में दिख रही थी चाय की एक दुकान. जहां बैठने के लिए टेबल कुर्सियां भी लगी दिख रही थीं. बोर्ड में चाय का कप बना हुआ था, जिसके ऊपर के हिस्से को रोबोट के सिर का डिज़ाइन दिया गया था. फोटो के साथ स्वाति ने लिखा-
“सिलिकॉन वैली- हमारे पास बेस्ट स्टार्टअप आइडिया है.
भारत के चाय वाले- होल्ड माय टी”

ChaiGPT की कहानी क्या है?
ChaiGPT के बोर्ड में एक फोन नंबर भी छपा हुआ था. लिखा था फ्रेंचाइज़ लेने के लिए संपर्क करें. हमने मिला दिया उस नंबर पर फोन. इस ChaiGPT के को-फाउंडर बलराज काटापल्ली ने फोन उठाया. हमने पूछा कि ऐसा नाम काहे रख दिया. वो बोले-

“मैं और मेरे पार्टनर अशोक कनगुला बीते 10 महीने से इस स्टार्टअप पर काम कर रहे थे. काफी चीज़ें तो तय हो गईं, पर नाम को लेकर अटके हुए थे. तभी ChatGPT आया और सभी उसके बारे में बातें करने लगे. मैंने खुद भी ChatGPT का खूब इस्तेमाल किया है. इसी बीच ChaiGPT नाम हमारे दिमाग में आया और क्लिक कर गया. हमें लगा ये नाम एक तो लोगों के लिए सुना-सुना सा है, रिकॉल वैल्यू अच्छी रहेगी. हमने इसी नाम से जनवरी में अपना स्टॉल शुरू कर दिया. हैदराबाद में हमारे दो स्टॉल्स खुल चुके हैं और हम तीसरा स्टॉल खोलने का प्लान कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- टिन के डब्बे में जमा किए 10 हजार रुपयों से शुरू हुई थी इंफोसिस

बलराज बताते हैं कि वो IT सेक्टर से बिलॉन्ग करते हैं. ChaiGPT से पहले वो दो और स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं. हालांकि, उन दोनों को फिलहाल उन्होंने होल्ड पर रखा हुआ है. जब हमने पूछा कि कमाई-वमाई कितनी हो जाती है तो बलराज बोले कि स्टार्टअप है, सेटल होने में टाइम लगता है. अभी हमारा फोकस काम पर है, रेवेन्यू तो हम मानकर चल रहे हैं कि शुरुआत में उम्मीद से कम ही आएगा. हालांकि, उन्होंने बताया कि कमाई फिर भी डीसेंट हो जाती है.

वैसे ChaiGPT ने अभी ऑनलाइन सेल शुरू नहीं की है. ये चाय की दुकानें ही हैं, जहां पर लोग जाकर आराम से बैठकर चाय पी सकते हैं. बलराज ने बताया कि उनके यहां बनने वाली चाय में उनकी यूनीक रेसिपी इस्तेमाल होती है.

ChaiGPT पर लोग कैसे रिएक्ट कर रहे? 
ऊपर जिन स्वाति के ट्वीट का हमने जिक्र किया था उसे खबर लिखे जाने तक 40 हजार बार देखा जा चुका था. इस ट्वीट को 150 रीट्वीट, 5 कोट ट्वीट और 16 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर मज़ेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसकी जॉब तो AI ले ही नहीं सकता. कई लोगों ने तो जल्दी ही चाय बार(d) खुलने की संभावना भी जता दी है.

वहीं कई लोगों ने संभावना जताई कि हो न हो, कहीं न कहीं पर किसी चाट वाले ने अपने चाट के ठेले का नाम चाट जीपीटी रख लिया होगा.

Tags: Business news in hindi, Start Up



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *