विक्रम कुमार झा, पूर्णिया: 28 अक्टूबर को चंद्रग्रहण लगने वाला है. यह चंद्रग्रहण भारत सहित अन्य देशों में भी दिखेगा. यह चंद्रग्रहण किसी जातक के लिए शुभ तो किसी के लिए अशुभ भी साबित होने वाला है. हालांकि ज्योतिषी ने इसको लेकर बचाव का तरीका भी बताया है. पूर्णिया के ज्योतिषी पंडित मनोत्पल झा ने बताया कि चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को आश्विन मास के शरद पूर्णिमा को लग रहा है. चंद्रग्रहण लगने का समय 28 तारीख की मध्य रात्रि के 1 बजकर 05 मिनट से लेकर रात्रि के 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.
उन्होंने बताया कि इस चंद्र ग्रहण को भारत के साथ अन्य देशों मे भी आसानी से देखा जायेगा. लेकिन इसका बुरा असर पूरे विश्व पर पड़ेगा और उथल-पुथल का संकेत भी मिल रहा है. हालांकि इससे कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ भी मिलेगा.
सूतक काल के दौरान इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी
ज्योतिषी पंडित मनोत्पल झा ने बताया कि चंद्रग्रहण भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर एवं अन्य जगहों पर भी दिखाई देगा. इसलिए इस ग्रहण में लोगों को थोड़ा सजग रहने की जरुरत है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले हमें खुली आंखों से ग्रहण को नहीं देखना चाहिए. अगर देखना हो तो एक्स रे प्लेट लगाकर देखें. जिससे आपकी आंखों की सुरक्षा बनी रहेगी और पूरे विश्व का कल्याण होगा.
ज्योतिषी ने बताया कि चंद्रग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और सूर्य ग्रहण में 12 घंटे पहले सूतक काल होता है. इस दौरान कोशिश करें कि भोजन बनाकर ना रखें. साथ ही ग्रहण के दौरान भोजन भी ना करें. उन्होंने बताया कि ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करके शिव का आराधना और जरूरतमंद को दान अवश्य करें करें.
पूरे ब्रह्मांड पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का असर
ज्योतिषी पंडित मनोत्पल झा ने बताया किइस चंद्र ग्रहण का असर पूरे ब्रह्मांड पर पड़ेगा. जिस प्रकार सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को है और इसका असर पूरा ब्रह्मांड से पड़ेगा. बिल्कुल उसी तरह इस तरह चंद्र ग्रहण का भी प्रभाव पूरे ब्रह्मांड पर पड़ेगा. हमारा विश्व उथल-पुथल की ओर जा सकता है और यह ग्रहण उथल-पुथल लाने के लिए पूरी तरह तैयार भी है.
चंद्र ग्रहण का इन राशियों को मिलेगा फायदा
ज्योतिषी मनोत्पल झा ने बताया कि यह चंद्रग्रहण कई राशियों के लिए कल्याण का रास्ता खोलने वाला है. सबसे पहले मिथुन और कन्या राशि को विशेष लाभ देगा, लेकिन 31 अक्टूबर के बाद मेष राशि भी राहु से मुक्त हो जाएगा और इससे मेष राशि को फायदा देगा. मेष राशि का स्वामी मंगल है और वृश्चिक का भी मंगल है. इन दोनों को भी फायदा शुरू हो जाएगा.
इसके साथ-साथ धनु और मीन राशि को 31 अक्टूबर के बाद अत्यधिक लाभ होगा. वृष राशि के जातकों को भी मिलेगा लाभ और यह चंद्र ग्रहण इन जातकों के लिए लाभ लेकर ही आया है.
इन राशियों की बढ़ेगी मुसीबत
ज्योतिषी पंडित मनोत्पल झा ने बताया कि चंद्रग्रहण कल्याणकारी एवं अन्य राशियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, लेकिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भी रहेगा, क्योंकि शनि अभी गोचर 11 के अंक पर 5 अंक को देख रहे हैं. जिससे सिंह राशि वाले को मानसिक तनाव रहेगा. पिता-पुत्र में मतभेद हो सकते हैं. इसके साथ-साथ मेष राशि 31 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगे.
इसके बाद मीन राशि पर गोचर से राहु महाराज जा रहे हैं, जिससे धनु राशि पुनः तीन-चार महीने के बाद फिर से प्रभावित हो जाएंगे. धीरे-धीरे राहु का प्रभाव बढ़ेगा और मीन राशि और धनु राशि दोनों प्रभावित होने लगेंगे. इसके लिए आपको राहु का आराधना अवश्य करना पड़ेगा.राहु से मुक्ति पाने के लिए चंदन लगाकर गणेश भगवान के चरणों में अर्पित करें. इससे अधिक लाभ मिलेगा.
इन मंत्रो का जाप मिलेगा फायदा
ज्योतिषी पंडित मनोत्पल झा ने बताया किइस चंद्रग्रहण में बस एक मात्र उपाय भक्ति है और शिव की आराधना आवश्यक करें. साथ ही इन मंत्रो का जाप भी जरूरी है. ओम चंद्र चंद्राय नमः या आप ओम नमः शिवाय या तो विस्तृत रूप में महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इससे आपका कल्याण होगा.
.
Tags: Astrology, Bihar News, Chandra Grahan, Lunar eclipse, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 06:01 IST