Chandra Grahan: शरदपूर्णिमा को बदलेगा राधा मदनमोहन जी की आरती का समय

मोहित शर्मा/करौली. आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी शरद पूर्णिमा का पर्व कल चंद्रग्रहण के साए में मनाया जाएगा. इस साल चंद्र ग्रहण और शरद पूर्णिमा का त्यौहार एक ही दिन रहने और सूतक लगने के कारण करौली में जन-जन के आराध्य देव भगवान श्री मदन मोहन जी की संध्याकालीन होने वाली सभी आरतीयों के समय में बदलाव रहेगा.

28 अक्टूबर को चंद्रग्रहण होने के कारण श्री राधा मदन मोहन जी महाराज व श्री राधा गोपाल जी महाराज की संध्याकालीन आरती समय सामान्य दिनों में होने वाली आरती के बजाय केवल चंद्र ग्रहण लगने के कारण एक दिन के लिए बदल जाएगा.

ये होगा आरती का मुहूर्त

मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक मलखान पाल के मुताबिक 28 अक्टूबर को चंद्रग्रहण होने के कारण संध्याकालीन बाढ़ा आरती दोपहर 1:30 बजे सूतक के चलते की जाएगी. इसी प्रकार धूप आरती दोपहर 1:50 बजे, संध्या आरती दोपहर 2:10 बजे, उल्लई झांकी दोपहर 2:30 बजे से 2:45 बजे तक और शाम को होने वाली शयन आरती दोपहर 3:15 बजे व श्री राधा मदन मोहन जी के पट मंगल दोपहर 3:40 बजे किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को ग्रहणआरती प्रातः सुबह 4:50 मिनट पर, मंगला आरती 5:20 बजे और बाकी सभी झांकियां के दर्शन और आरती पूर्व अनुसार यथावत रहेगी.

Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news, Religion

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *