
ANI
आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन इस चुनाव में जीत रहा है और भाजपा हार रही है। बीजेपी इंडिया गठबंधन से डर गई है। हम चुनाव आयोग से अनुरोध करते हैं कि यदि मौजूदा पीठासीन अधिकारी बीमार पड़ गया है तो एक और पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए, लेकिन चुनाव आज ही होना चाहिए।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर ड्रामा जारी है। अध्यक्ष के बीमार होने की सूचना के बाद मुख्य चुनाव रद्द कर दिया गया। जिस चुनाव को भाजपा और I.N.D.I.A ब्लॉक के बीच पहला आमना-सामना माना जा रहा था, उसमें AAP और कांग्रेस ने भगवा पार्टी के खिलाफ हाथ मिलाया। कांग्रेस और आप के पार्षद नगर निगम पहुंचकर बिल्डिंग में घुसने की मांग कर रहे हैं। आप सांसद राघव चड्ढा भी मौके पर पहुंचे हैं और आरोप लगाया है कि बीजेपी हार से डर गई है। उन्होंने कहा कि आज होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट जाएंगी।
आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन इस चुनाव में जीत रहा है और भाजपा हार रही है। बीजेपी इंडिया गठबंधन से डर गई है। हम चुनाव आयोग से अनुरोध करते हैं कि यदि मौजूदा पीठासीन अधिकारी बीमार पड़ गया है तो एक और पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए, लेकिन चुनाव आज ही होना चाहिए। हमारे पास चुनाव भवन में प्रवेश करने के लिए वैध पास था, लेकिन हमें बताया गया कि प्रवेश बंद कर दिया गया है क्योंकि पीठासीन अधिकारी अचानक बीमार पड़ गए हैं। देश में लोकतंत्र को खत्म करने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए भाजपा कुछ भी करेगी।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी ने मेयर चुनाव टालने की मंशा से पीठासीन अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने पूरी तरह से अलोकतांत्रिक काम किया है।” चंडीगढ़ कांग्रेस प्रमुख हरमोहिंदर सिंह लकी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “चंडीगढ़ में ‘ऑपरेशन लोटस’ फेल हो गया है. उन्हें (बीजेपी) अपनी हार का एहसास हो रहा है. जब वे (वोट डालने) भी नहीं आए तो उनका नैतिक नुकसान हो गया। हम (आप और कांग्रेस) सभी अपना वोट डालने के लिए यहां आए हैं। इससे पता चलता है कि बीजेपी अपनी हार स्वीकार नहीं कर सकती।”
#WATCH | On Chandigarh mayor election, AAP MP Raghav Chadha says, ” AAP and Congress have decided to approach the High Court for justice and ensure that the mayor election is held. It is clear that INDIA alliance is winning this election & BJP is losing. BJP has got scared of the… pic.twitter.com/OusIIEi4oR
— ANI (@ANI) January 18, 2024
अन्य न्यूज़