Chandigarh Mayor Elections 2024: हॉर्स ट्रैडिंग का डर, कांग्रेस से गठबंधन…रोचक हुई मेयर चुनाव की जंग, क्या करेगी AAP?

चंडीगढ़. चंडीगढ़ में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Elections 2024) के लिए नामांकन से एक दिन पहले सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी ने जहां हॉर्स ट्रेडिंग के डर से अपने पार्षदों को रोपड़ में एक निजी होटल में शिफ्ट किया है. वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पंजाब में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) पर गठबंधन पर भी फैसला हो सकता है.

मेयर के पद के लिए अनुसूचित जाति के मनोज सोनकर अकेले दावेदार थे, लेकिन दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी से बीजेपी में ज्वाइन की लखबीर सिंह भी रेस में आ गए हैं और दावेदारी जता रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से अनुसूचित जाति के पार्षद नेहा पार्षद पूनम और पार्षद कुलदीप टीटा दावेदार हैं. उधर, कांग्रेस से जसवीर सिंह और निर्मला देवी दो मेयर पद के दावेदार हैं. उधर पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलायंस में कोई डिसीजन हो सकता है. बीते दिन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी और चंडीगढ़ के प्रभारी राजीव शुक्ला ने अपने कांग्रेस काउंसिलर से काफी देर मीटिंग की है, जिसमें चंडीगढ़ में होने वाले मेयर इलेक्शन को लेकर काफी चर्चा हुई है. इसके साथ पवन बंसल भी वहां पर मौजूद रहे. बुधवार गठबंधन को लेकर और इसके अलावा लोकसभा इलेक्शन को लेकर अहम फैसला आ सकता है. राजीव शुक्ला चंडीगढ़ में ही मौजूद है और मीटिंग का दौर आज भी चलेगा.

किसके पास कितने वोट

चंडीगढ़ नगर निगम के हाउस में 35 मेंबर हैं, जिसमें अब बीजेपी के पास 15 काउंसिलर हो चुके हैं. इसके अलावा, एक सीट मेंबर ऑफ पार्लियामेंट किरण खेर की है, यानी बीजेपी के पास कुल वोट 16 हैं. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के पास अब 12 काउंसलर रह चुके हैं. पहले आम आदमी पार्टी में 14 काउंसिलर थे, जिसमें से पहले ही करुणा मेहता कांग्रेस में चली गई थी और अब लखबीर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस के पास अब 7 पाषर्द हैं. इसके अलावा, शिरोमणि अकाली दल का एक काउंसलर है. ऐसे में इस बार कांटे की टक्कर हो सकती है. अगर इंडिया गठबंधन के चलते कांग्रेस और आप पार्टी में सहमति होती है तो कुल मिलाकर आप और कांग्रेस की 19 वोट हो जाएंगे.

कल से नॉमिनेशन शुरू हो जाएगी

क्योंकि इस बार मेयर सीट के लिए आरक्षित केटेगरी है, इसीलिए अब बीजेपी में मेयर पद के दो दावेदार हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने पाषर्दों को टूटने के खतरे के चलते होटल में भेज दिया है. पार्टी के पार्षद के भाजपा में जाने के बाद अब आम आदमी पार्टी को डर है कि उसके दूसरे विधायकों को भी विपक्षी तोड़ सकते हैं. पार्टी को हॉर्स ट्रैडिंग का डर है और पंजाब के रोपड़ में होटल में पाषर्दों को शिफ्ट किया है.

Chandigarh Mayor Elections 2024: हॉर्स ट्रैडिंग का डर, कांग्रेस से गठबंधन...रोचक हुई मेयर चुनाव की जंग, क्या करेगी AAP?

कब होगा मेयर का चुनाव

चंडीगढ़ में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 18 जनवरी को होना है. शहर के मेयर सहित सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद एक साल की अवधि के लिए होता है. भाजपा नेता और मौजूदा मेयर अनूप गुप्ता का कार्यकाल 17 जनवरी को समाप्त हो रहा है. 13 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Bhagwant Mann, BJP Congress, Chandigarh latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *