Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज, BJP-I.N.D.I.A. अलायंस में कौन मारेगा बाजी, 600 पुलिसकर्मी तैनात

चंडीगढ़. चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए गुरुवार को चुनाव होगा. बीते पांच दिन से चल रही गहमागहमी अब गुरुवार को विराम चल जाएगा. फिलहाल, तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने मोर्चा संभाला है और सेक्टर 17 में निगम भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में बीजेपी और इंडिया अलायंस के बीच लोकसभा चुनाव से पहला सियासी मुकाबला होने जा रही है. कांग्रेस-आम आदमी पार्टी और भाजपा ने ताकत झोंक दी है. मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा. कांग्रेस ने चंडीगढ़ पुलिस पर अबने पार्षद बंटी को नजरबंद तक करने के आरोप भी लगाए थे. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर भारत में तीनों दलों की खातिर यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. चंडीगढ़ पुलिस के करीब 600 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस-आप को मात देने की रणनीति बनाई तो वहीं कांग्रेस व आप के नेता इस बात पर अड़िग हैं कि इस बार गणित उनके पक्ष में ही हैं. बता दें कि 11 बजे मेयर पद के लिए वोटिंग शुरू होगी. बाद में अन्य पदों पर प्रक्रिया होगी.

एसएसपी समेत सभी आला अधिकारी नगर निगम चंडीगढ़ सेक्टर 17 मौजूद रहेंगे. इस बार चंडीगढ़ पुलिस ने चंडीगढ़ नगर निगम के चारों तरफ काफी पुलिस बल तैनात किया है. किसी भी पार्टी के समर्थकों को अंदर जाने की परमिशन नहीं दी गई है, जिन्हें पास इशू नगर निगम की तरफ से किए गए हैं, सिर्फ उन्हें ही अंदर जाने की परमिशन मिलेगी. हाल में बैठने की परमिशन है. करीब 10:30 बजे तक सभी पार्टी के पार्षद नगर निगम पहुंचेंगे.

Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज, BJP-I.N.D.I.A. अलायंस में कौन मारेगा बाजी, 600 पुलिसकर्मी तैनात

क्या रहेगा सियासी समीकरण

चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं. मेयर चुनाव में इन 35 वोटों के अलावा सांसद का भी वोट भी रहेगा. ऐसे में भाजपा के पास कुल 15 वोट, आम आदमी पार्टी के पास 13, कांग्रेस के 7 और अकाली दल का एक पार्षद है.कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पास कुल 20 वोट हैं. बहुमत के लिए 18 वोटों की जरूरत रहेगी. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया गठबंधन’ के लिए यह बड़ा टेस्ट है.

Tags: Aam aadmi party, AAP, Chandigarh latest news, Chandigarh Police, Haryana News Today, Himachal pradesh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *