
पिता नहीं दिखा पाए जन्म प्रमाण पत्र
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार को एक पिता द्वारा अपनी दो नाबालिग बच्चियों की शादी की जा रही थी। इसी दौरान किसी ने इसकी शिकायत बाल कल्याण विभाग से कर दिया पुलिस स्टाफ शिकायत मिलने के बाद बाल कल्याण अधिकारी किशन वर्मा पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे और बेटियों के पिता से जन्म प्रमाण पत्र मांगे। पिता द्वारा जन्म प्रमाण पत्र नहीं दिया गया जिसके चलते दोनों बेटियों को नाबालिक मानते हुए टीम उन्हें चाइल्डलाइन लेकर चली आई। इस दौरान बेटियों के पिता और जुटे हुए थे रिश्तेदार पहले तो टीम से उलझ गए बाद में लोगों ने काफी अनुनय विनय किया लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।

पिता खेत बेचकर कर रहा था शादी
नाबालिक बताई जा रही दोनों किशोरियों का पिता अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए अपनी पैतृक जमीन का कुछ अंश भेजकर उनकी शादी कर रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत किए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शादी रुकवा दी और दोनों बेटियों को अपने साथ लेकर चली गई। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा आक्रोश जताते हुए कहा गया कि बेटियां शादी योग्य हो गई थी जिसके चलते पिता द्वारा अपनी पैतृक जमीन बेची गई और कुछ लोगों से कर्ज भी लिया गया। मात्र उम्र प्रमाण पत्र न होने के चलते हैं शादी रोक कर दोनों बेटियों को चाइल्डलाइन उठा ले जाना शर्मनाक घटना है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस मामले में जनप्रतिनिधियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

पुलिस ने कहा चाइल्ड लाइन पर हुई थी शिकायत
इस बारे में सकलडीहा कोतवाल आरपी यादव ने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति द्वारा चाइल्डलाइन से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद टीम थाने पर पहुंची जिसके साथ पुलिस गांव में गई और वहां पर दो बहनों की शादी हो रही थी। पिता और परिवार के सदस्यों से प्रमाण पत्र मांगा गया लेकिन लोग उपलब्ध नहीं करा पाए जिसके चलते दोनों बेटियों को टीम चाइल्डलाइन ले कर चली गई।