Chanakya Niti:आर्थिक तंगी से हैं परेशान..तो याद रखें चाणक्य नीति की ये 3 बातें

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. आचार्य चाणक्य की नीति पुस्तक में मनुष्य के जीवन के कई पहलुओं को गहराई से साझा किया है. उन्होंने राजनीति, युद्ध एवं लोगों के साथ बराबरी बनाकर रखने के लिए मार्गदर्शन किया है. ज्योतिषाचार्य पं पंकज पाठक के अनुसार आचार्य चाणक्य को अच्छी एवं बुरी दोनों तरह की परिस्थितियों का अनुभव था. उन्होंने व्यक्ति के जीवन के हर पहलू के बारे में विस्तार से बताया है.

मानव कल्याण के लिए उन्होंने एक चाणक्य नीति की रचना की. अपने नीति शास्त्र में उन्होंने मनुष्य के जीवन के कई पहलू को गहराई से साझा किया है. चाणक्य नीतियां आज के समय में भी प्रासंगिक है. उन्होंने अपनी नीतियों में गुणी इंसान के बारे में विस्तार से जिक्र किया है. जिसके अनुसार व्यक्ति के अंदर कुछ ऐसे गुण होते हैं जो उसे हमेशा सफल बनाते हैं. ऐसे व्यक्ति पर मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती है.

अन्न का सम्मान जरूर करें
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस घर में अन्न का सम्मान किया जाता है, उस घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. साथ ही उस घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा से भंडार सदैव भरे रहते हैं, लेकिन जिन घरों में अन्न का अपमान किया जाता है या अन्न की बर्बादी की जाती है. उस घर में कभी भी मां लक्ष्मी एव अन्नपूर्णाका वास नहीं होता.

ज्ञानी का सम्मान करें
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को सदैव ब्राह्मण एवं ज्ञानी लोगों की संगति करनी चाहिए. उनका भली-भांति सम्मान भी करना चाहिए. जिन घरों में ब्राह्मण या ज्ञानी व्यक्ति का सम्मान किया जाता है, उस घर में धन की देवी माता मां लक्ष्मी स्वयं पधारती हैं. ज्ञानी व्यक्ति सही राह पर चलने के लिए आपको प्रेरित करते हैं. वही मूर्खों के कारण आप कई समस्याओं से घिर सकते हैं. इसलिए ज्ञानी व्यक्ति का सम्मान करें.

पति पत्नी एक दूसरे का सम्मान करें
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस घर में पति-पत्नी प्रेम पूर्वक रहते हैं एवं एक दूसरे का सम्मान करते हैं. उस घर में सदैव शांति का वातावरण बना रहता है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी स्वयं वहां पधारती हैं, लेकिन जिस घर में एक दूसरे का सम्मान नहीं किया जाता, बात-बात पर झगड़ा करना, बहस करना इन वजह से घर में दरिद्रता का वास होता है. इसलिए घर में सदैव शांति का वातावरण रखना चाहिए एवं पति-पत्नी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए.

Tags: Dharma Aastha, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *