CGPSC घोटाले में शामिल आरोपियों का पासपोर्ट कैंसिल करने की मांग

आकाश शुक्ला

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) घोटाले पर राजनीति थामने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी ने सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और संबंधित अधिकारियों के विदेश भागने की आशंका जताई है. भाजपा ने सीबीआई और राज्य की पुलिस से संबंधित आरोपियों के पासपोर्ट को रद्द करने की मांग की है. मामले में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने आशंका जताते हुए कहा है कि सीजीपीएससी के घोटालेबाज टामन सिंह सोनवानी और उनके सहयोगी भाग खड़े हुए हैं. सीबीआई और पुलिस से अनुरोध है कि इनके पासपोर्ट रद्द किया जाए. यह कभी भी देश छोड़कर भाग सकते हैं.

गौरी शंकर ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कई कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम के ओएसडी आरोपियों को बचाने में लगे हैं. इधर सीजीपीएससी घोटाले को लेकर संसद सुनील सोनी का कहना है कि सीजीपीएससी के दोषी कहीं विदेश भागने के फिराक में रहेंगे तो भी उनको पकड़ा जाएगा. पुलिस में आरोपियों के अब तक पासपोर्ट जब्त कर लिया होगा, नहीं किया तो करना चाहिए. जितने लोग पीएससी घोटाले में संलिप्त हैं, सभी को जेल जाना होगा.

बीजेपी सरकार ने की है सीबीआई जांच की अनुशंसा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए सीजीपीएससी घोटाले में भाजपा सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. जल्द ही मामले की जांच सीबीआई शुरू करेगी. विपक्ष में रहते हुए भाजपा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सीजीपीएससी के मामले को प्रमुखता से उठाया था और प्रदेश भर में एक आंदोलन खड़ा किया था. ऐसे में उन्होंने कहा है कि सीजीपीएससी के जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई से युवाओं को न्याय मिलेगा.

ये भी पढ़ें: IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में होगा CCPL, खिलाड़ियों का होगा ऑक्शन, जानें कितनी होगी प्राइज मनी 

बता दें सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामनसिंह सोनवानी समेत अन्य अधिकारियों पर बालोद जिले में एक और एफआईआर दर्ज हो गया है. ऐसे में जिस तरह से कानूनी शिकंजा अब सीजीपीएससी अनियमित पर कसते जा रहा है उससे आरोपियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित आरोपियों का फोन बंद है और कई आरोपी फरार हैं.

Tags: CGPSC, Chhattisgarh news, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *