रामकुमार नायक, रायपुरः दक्षिण-पूर्व दिशा से आने वाली हवा की गति बढ़ने के कारण अगले तीन दिनों तक रात का तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ने का अनुमान है. रायपुर का पारा 15 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा गुरुवार को सरगुजा संभाग में हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त हो चुका है, मगर पिछली बार की तरह इस बार भी हवा की दिशा नहीं बदली है.
अभी दक्षिण-पूर्व से आने वाली हवा की गति बढ़ने के आसार बन रहे हैं, जिसकी वजह से नमी के ज्यादा मात्रा में प्रदेश पहुंचने से अगले तीन दिन के भीतर रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी एवं ठंड का प्रभाव और कम होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक राज्य में मौसम में बदलाव सप्ताह भर बाद होने की गुंजाइश बन रही है. इसके बाद हवा की दिशा बदलने और आसमान साफ होने से ठंड की वापसी के आसार हैं.
‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’ बिहार की बेटी के भजन के पीएम मोदी भी हुए मुरीद
हल्की बारिश होने की संभावना
राज्य में अभी दो दिन की हवा आ रही है, जिसकी वजह से गुरुवार को राज्य के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. इसके असर आने वाले दिनों में राज्य के अन्य हिस्से पर भी हो सकता है. राज्य में नए साल की शुरुआत सामान्य से अधिक तापमान के साथ हुई है. अभी सबसे कम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर का दर्ज किया गया है. रायपुर में रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Alert, Winter
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 11:14 IST