रामकुमार नायक, रायपुरः छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है, धूप-छांव के खेल के बाद छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, रायगढ़ और कोरबा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. जिसकी वजह से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं इन जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है.
7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विशेषज्ञ एसके अवस्थी के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश में मॉनसून की विदाई 10 से 15 अक्टूबर के आसपास होगी. इस बीच कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा. रायपुर में सुबह से तेज धूप और मौसम साफ है. बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ में कल हल्की बारिश हुई है.
वहीं बलरामपुर के रामानुजगंज में 3 इंच तक बारिश हुई है. सूरजपुर में भी जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. मौसम साफ हो रहा है इसलिए न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है.
कब होगी मॉनसून की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार, 2022 में मॉनसून की विदाई 18 अक्टूबर के आसपास हुई थी. इस वर्ष की भांति पिछले साल भी अक्टूबर के महीने में औसत बारिश अच्छी हुई थी. मौसम विशेषज्ञ एसके अवस्थी ने बताया कि मॉनसून बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ता हुआ झारखंड और उसके आसपास से उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ जाता है. इसके कारण सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में अक्टूबर के महीने में अच्छी बारिश दर्ज की जाती है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 11:15 IST