CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अभी धूप से राहत नहीं, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

रामकुमार नायक/रायपुरः छत्तीसगढ़ में मौसम की गतिविधि में एक बार फिर से उतार चढ़ाव देखने को मिला है. दरअसल, छत्तीसगढ़ से मॉनसून की विदाई शुरू होते ही, दिन और रात का तापमान में कमी होने के बजाय तापमान में वृद्धि हो रही है. राजधानी में मंगलवार को तापमान दोपहर में लगभग तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. जोकि सामान्य तापमान से 3 डिग्री ज्यादा है. वहीं मौसम शुष्क होने के कारण सभी जिलों में दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ा है. आमतौर जैसे-जैसे मॉनसून की विदाई होती है, तापमान में गिरावट दर्ज होती और ठंड का अहसास होने लगता है.

मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों मॉनसून की विदाई के बाद भी राजधानी रायपुर में रात का तापमान 24 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जो सामान्य से करीब 1 डिग्री ज्यादा है. हालांकि पिछले हफ्ते कोरिया, अंबिकापुर और पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया था. रायपुर का तापमान आज अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

जानें मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के अनुसार कोरिया और पेंड्रारोड में भी न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर यानी सामान्य से ज्यादा है. बिलासपुर में रात का तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. छत्तीसगढ़ में आने वाले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान को कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. लिहाजा प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

.

FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 10:54 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *