CG ELECTIONS 2023 : चुनाव में खर्च करने की सीमा बढ़ी, अब 40 लाख रुपए तक कर सकेंगे खर्च

बिट्टू सिहं/अंबिकापुरः विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अधिकतम 40 लख रुपए ही खर्च कर सकते हैं इसके लिए चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा तय कर दी है, जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव सामग्रियों की एक लिस्ट जारी की है, इसके तहत प्रत्याशी कि मध्य से कितना खर्च कर सकते हैं.


चुनाव आयोग ने प्रति चुनावी चाय व समोसे के लिए ₹10 निर्धारित किया है, प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान ₹100 की नार्मल तथा ₹180 तक की यह स्पेशल थाली खिला सकते हैं. चुनाव आयोग द्वारा इस बार प्रत्याशियों के खर्चे में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. वर्ष 2018 में चुनावी खर्च सीमा 28 लख रुपए थी. इस बार बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दी है.

नाश्ते के रेट में भी किया इजाफा
इसी के साथ विभिन्न आइटम की रेट लिस्ट भी जारी की हैं. चुनाव के दौरान प्रत्याशी ₹10 की चाय और ₹10 का समोसा खिला सकते हैं. इसके अलावा नेताजी ₹20 तक ही माला पहन सकेंगे, चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए लंच डिनर सभा रेडियो में बनाए जाने वाले साथी नाश्ते में दिए जाने वाले लड्डू और नमकीन समिति अन्य चीजों की कीमतों में इजाफा किया गया है.

वाहनों से चुनाव प्रचार होगा महंगा
इस बार लग्जरी कर और बड़ी एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करना भी प्रत्याशियों को महंगा पड़ेगा. वहीं बैटरी रिक्शा पर फ्लेक्स बन लगाकर उसे पर लाउडस्पीकर के जरिए चुनाव प्रचार करवाने का खर्च भी बढ़ा दिया गया है. आयोग ने वाहनों का प्रतिदिन का रेट 15% तक बढ़ाया है.

Tags: Assembly election, Chhattisagrh news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *