रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में पार्टी ने 12 चेहरों को मौका दिया है. पार्टी ने सामरी से देव गणेश टेकाम, लुंद्रा से एलेक्जेंडर, सीतापुर से मुन्ना टोप्पो, जशपुर से प्रकाश टोप्पो, रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया, पाली-टनखार से सोभराम सिंह साइमा, जांजगीर चांपा से परमेश्वर प्रसाद सांडे, खैलारी से नीलम ध्रुव, बलौदा बाजार से संतोष यादू, रायपुर नॉर्थ से विजय गुरुबख्शनी, आरंग से परमानंद जांगले और बिंद्रावागढ़ से भागीरथ मांझी को टिकट दिया है.
करीब दस दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी. तीसरी लिस्ट में पार्टी ने बैकुंठपुर से डॉ. आकाश जशवाल, कटघोरा से चंद्रकांत डिकसेना, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली से दीपक पात्रे, जैजैपुर से दुर्गालाल केवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जशवंत सिन्हा, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पंडरिया से चमेली कुर्रे, बस्तर से जगमोहन बघेल और जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. इस सूची से पहले आम आदमी पार्टी चार सूचियों में अब तक 90 विधानसभा सीटों में से 45 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
दूसरी लिस्ट में इन नामों की घोषणा
आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची के मुताबिक, राज राम श्याम को प्रतापपुर, देव प्रसाद कोशले को सारनगढ़, खारसिया से विजय जायसवाल, पंकज जेम्स को कोटा, जसबीर सिंह को बिल्हा, डॉ. उज्ज्वला करादे को बिलासपुर, धरमदास भार्गव को मस्तूरी, तरुण वैध को रायपुर ग्रामीण, नंदन सिंह को रायपुर वेस्ट, संत राम सलाम को अंतागढ़, जुगलकिशोर बोध को केशकाल, बोमाडा राम मंडावी को चित्रकोट से टिकट दिया गया.
यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh Chunav 2023: AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, कटघोरा से डिकसेना, मुंगेली से दीपक को दिया टिकट, देखें लिस्ट
पहली सूची में दस नामों का ऐलान
आम आदमी ने पहली सूची में दंतेवाड़ा से बालू राम भवानी, नारायणपुर से नरेन्द्र कुमार नाग, अकलतरा से आनंद प्रकाश मिरी, भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी, कोरबा से केलकर, राजिम से तेजराम विद्रोही, पत्थलगांव से राजा राम लकड़ा, कवर्धा से खड़गराज सिंह, भटगांव से सुरेन्द्र गुप्ता, कुनकुरी से लेओस मिंज को टिकट दिया था.
.
Tags: Assembly election, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 07:31 IST