CG Election 2023: 4 चुनावों का अनूठा संयोग, हर बार अक्टूबर में लगी आचार संहिता, जानें इस बार क्या रहेगी तारीख

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान हो सकता है. निर्वाचन आयोग अधिकारी ने इसे लेकर कर्मचारियों को अहम निर्देश दिए है. चुनाव आयोग आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर सकता है. इसी के चलते राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले आज प्रेस वार्ता लेंगी. बता दें छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद अब तक 4 बार विधानसभा के चुनाव हो चुके है. संयोग से हर बार छत्तीसगढ़ में अक्टूर माह में ही आदर्श आचार संहिता लगी है. कयास लगाए जा रहे है कि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह तक छत्तीसगढ़ समेत अन्य चारों राज्यों में चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो सकती है.

बता दें मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. तमाम पार्टियां पूरे जोश के साथ चुनावी अभियान फूंक दिया है. कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. लोग आचार संहिता और चुनाव की घोषणा को लेकर कयास लगाने लगे हैं. ऐसे में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान देखें तो साफ जाहिर होता है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पांचों राज्यों के चुनावों की घोषणा हो सकती है.

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज है. राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले आज प्रेस वार्ता लेंगी. जो कि दोपहर 1 बजे निर्वाचन कार्यालय में की जाएगी. मतदाता सूची जारी होते ही कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती हैं.

छत्तीसगढ़ में कब-कब लगी आचार संहिता
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद अब तक प्रदेश में 4 बार विधानसभा चुनाव हुए है. संयोग की बात है कि छत्तीसगढ़ में अक्टूबर माह में ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई है. साल 2003 में छत्तीसगढ़ राज्य में 12 अक्टूबर को आचार संहिता लगी थी. वहीं साल 2008 में 14 अक्टूबर, साल 2013 में 4 अक्टूबर और साल 2018 में 6 अक्टूबर को आचार संहिता लगी है.

तेलंगाना दौरे के बाद हो सकता ऐलान
चुनाव आयोग 3 अक्टूबर से तेलंगाना के तीन दिवसीय दौरे पर है. इससे पहले चुनाव आयोग की टीम 29 सितंबर को राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर थी. बता दें चुनाव आयोग 4 सितंबर को मध्य प्रदेश का दौरा कर चुकी है. साथ ही चुनाव की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दे चुकी है. जबकि 29 अगस्त को मिजोरम और 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ का दौरा किया था. तेलंगाना दौरे के बाद चुनाव आयोग किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

Tags: Chhattisgarh Assembly Elections, Chhattisgarh news, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *