CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज कांकेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे.
PM Modi (Photo Credit: File Photo)
highlights
- पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज
- कांकेर में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
- गृहमंत्री शाह और सीएम योगी भी करेंगे प्रचार
New Delhi:
PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे. जहां वह कांकेर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पांच राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी इसी महीने चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से रैलियां कर रहे हैं. बीजेपी भी छत्तीसगढ़ में जमकर रैलियां कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी भी बीजेपी की ओर से छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में उतरे हैं. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मैदान में उतारा है. गुरुवार के बाद गृहमंत्री शाह और सीएम योगी भी छत्तीसगढ़ में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Birthday: अरबों की दौलत के मालिक हैं किंग खान, तो करोड़ों में हैं फैन-फॉलोइंग
इस महीने तीन बार छत्तीसगढ़ आ सकते हैं पीएम मोदी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए वोटिंग 7 नवंबर को होगी. जबकि दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ पांच दिन ही बाकी रहे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर रैलियां कर रही है. आज के बाद गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगें. जहां वह 4 नवंबर को राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिनों के अंदर तीन बार छत्तीसगढ़ आ सकते हैं और अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली में बिगड़े हालात, AQI को सुधारने के लिए उठाए ये कदम
आज कांकेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 नवंबर) छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचेगे. इस दौरान पीएम मोदी कांकेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे. इसके बाद 8 नवंबर को भी प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे और विश्रामपुर के अलावा सूरजपुर में एक-एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 14 नवंबर को राजधानी रायपुर में एक रोड शो भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: माह के दूसरे दिन इन राशियों पर भगवान विष्णु की रहेगी असीम कृपा, जानें आज का राशिफल
कांकेर में आज होने वाली पीएम मोदी की रैली के लिए बीजेपी ने तैयारियां कर ली हैं. इस रैली में भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. रैली से पहले बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितीन नवीन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नवीन ने बताया कि दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होनी है, जिसकी तैयारी अच्छे से करनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं मे जोश भरेंगे और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील भी करेंगे.
First Published : 02 Nov 2023, 06:55:58 AM