CG Election: भाजपा को रामपुर में कड़ी चुनौती देने की रणनीति बना रही कांग्रेस

रायपुर. छत्तीसगढ़ में असेंबली इलेक्शन की घोषणा के बाद से ही सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़े मुकाबले के आसार जताए जा रहे हैं. प्रदेश की रामपुर सुरक्षित विधानसभा सीट पर भी आगामी चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच जोरदार टक्कर की उम्मीद सियासी जानकारों को है.

बात अगर साल 2018 के विधानसभा चुनाव की करें तो उस समय यह सीट भाजपा के खाते में गई थी. भाजपा की तरफ से मैदान में उतरे ननकी राम कंवर ने 18 हजार से अधिक मतों के अंतर से रामपुर पर भगवा परचम लहराया था. कांग्रेस पार्टी को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था.

रामपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस ने फूल सिंह राठिया को टिकट दिया था. इन्हें 2018 के चुनाव में 46 हजार से कुछ अधिक वोट ही मिल पाया. इसके विपरीत भाजपा प्रत्याशी ने 65 हजार से अधिक वोट पाकर जीत हासिल की थी. देखना रोचक होगा कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में रामपुर की जनता किस पार्टी के पक्ष में अपना मत डालती है.

Tags: Chhattisgarh Assembly Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *