बैंक का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 458 करोड़ रुपये था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया किउसकी समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 9,139 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,636 करोड़ रुपये थी।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में मुनाफा 57 प्रतिशत बढ़कर 718 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 458 करोड़ रुपये था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया किउसकी समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 9,139 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,636 करोड़ रुपये थी।
हालांकि बैंक की शुद्ध ब्याज आय घटकर 3,152 करोड़ रुपये रह गई, जो 2022 की इसी अवधि में 3,285 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 4.50 प्रतिशत रह गई। यह 2022 की समान अवधि में एनपीए कुल कर्ज का 8.85 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.27 प्रतिशत रहा जो साल भर पहले 2.09 प्रतिशत था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़