CCU से करना चाहते हैं सेल्फ फाइनेंस के तहत यूजी-पीजी, तो इस तारीख तक भरें फार्म, जानें डिटेल्स

विशाल भटनागर/मेरठ:चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज में सेल्फ फाइनेंस योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा फॉर्म को लेकर विवि प्रशासन दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार स्टूडेंट 20 नवंबर तक विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म को भर सकते हैं. इसके बाद 21 नवंबर तक संबंधित विश्वविद्यालय और कॉलेज में जाकर स्टूडेंट अपने परीक्षा फॉर्म की प्रतिलिपि को जमा कर सकते हैं. वहीं छात्रों द्वारा जमा कराई गई परीक्षा फॉर्म की प्रतिलिपि को कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है. विवि प्रशासन का कहना है कि इसके पश्चात किसी का भी फॉर्म नहीं लिया जाएगा.

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो मुख्य वेबसाइट पर सर्कुलर जारी किया गया है. उसके अनुसार स्नातक स्तर में बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी 5 इयर, बीकॉम एलएलबी 5 ईयर, बीजेएमसी, बीबाक कंप्यूटर साइंस, बीएससी होम साइंस, बीएससी होम साइंस क्लिनिकल न्यूट्रिशन, बीएससी ज्वेलरी डिजाइन सहित बैचलर कोर्स शामिल है. वहीं दूसरी ओर पीजी में एमजेएमसी, एमआईबी, एमईबी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी होम साइंस, आदि अन्य कोर्स शामिल हैं.


इन बातों का रखें विशेष

परीक्षा फॉर्म भरते हुए स्टूडेंट एक ही तरह के फोटो चिपकाए अलग-अलग फोटो ना चिपकाए. साथ ही हस्ताक्षर सहित अन्य विवरण का विशेष ध्यान रखें. स्टूडेंट अगर अलग-अलग फोटो चिपकाएंगे. तो ऐसे स्टूडेंट के विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा फॉर्म निरस्त किए जा सकते हैं. इतना‌ ही नहीं परीक्षा फॉर्म भरते समय ऑनलाइन ही परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा. जिसकी प्रतिलिपि उन्हें परीक्षा फार्म जमा करते समय देनी होगी.अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/exam-form-adm.php?form=exam का विजिट कर सकते हैं.

Tags: Hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *