CCTV में साफ दिख रहा गुनहगार बिहार पुलिस थी… खड़े होकर देखा, फिर तड़पता छोड़कर भाग गई

हाइलाइट्स

दानापुर-खगौल रोड पर पुलिस गाड़ी की गलती से हुई थी दो युवकों की मौत.
पटना पुलिस छिपाती रही मामला, सीसीटीवी फुटेज से हादसे का हुआ खुलासा.

पटना. जिस पुलिस से आपकी अपेक्षा होती है कि वह आपकी सुरक्षा करेगी, कानून की शरण में पहुंचे लोगों को आवश्यकतानुसार सहायता और संरक्षा भी करेगी. लेकिन, धरातल पर ऐसा है क्या? खबर दानापुर से है जहां दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल रोड में हुए एक जनवरी की रात्रि में हुए सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत मामले का खुलासा हुआ है. लखनी बीघा के अमित कुमार और नेऊर कॉलोनी के शिवम मंडल के मौत मामले में जब राज खुला तो पुलिसवालों के कुकर्म भरी करतूत सामने आ गई. पहला तो यह पता चला कि पुलिस गाड़ी की लापरवाही की वजह से दोनों की जानें गईं थीं. इस बात का स्पष्ट प्रमाण सीसीटीवी में कैद हुआ है.

सीसीटीवी फुटेज से यह पता चला कि शाहपुर थाना की पुलिस गाड़ी ने ही दोनों को टक्कर मारी. यही नहीं पुलिस गाड़ी से टक्कर लगने के बाद दोनों को उस पुलिस गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी देखने भी गए, लेकिन उन दोनों को तड़पता हुआ वहीं छोड़कर पुलिसकर्मी अपनी पुलिस गाड़ी से भाग गए. इसकी तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी, जो अब सामने आ चुकी है.

बता दें कि इस मामले में एक माह तक पुलिस ने परिजनों को गुमराह किया गया. अंततः डीजीपी और एसएसपी से गुहार लगाने के बाद अब मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने दानापुर, शाहपुर और रूपसपुर थाना की जानकारी में होने के बावजूद उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया है.

वहीं, इस मामले में अब दानापुर एएसपी दीक्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी को हुए सड़क दुर्घटना में पुलिस की गाड़ी से दोनों की मौत हुई थी. इसी के आधार पर पुलिस जांच की गई और उस गाड़ी में सवार गश्ती दल के पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर इस पर कार्रवाई की जा रही है.

बहरहाल, पुलिसवालों की संवेदनहीनता का यह बड़ा उदाहरण अब सबके सामने है. पीपुल्स फ्रेंडली होने का दावा करने वाली पुलिस पीपुल्स की ही सबसे बड़ी दुश्मन है. हालांकि, अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में एक महीने तक पुलिस परिजनों को गुमराह करने के बाद डीजीपी और एसएसपी के आदेश के बाद कितने निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई कर पाती है?

Tags: Bihar crime news, Bihar police, CCTV, CCTV camera footage, Danapur news, Patna News Today, Patna News Update, Patna Police



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *