CCTV कैमरों के बाद अब हाईटेक ड्रोन से होगी जिले की निगरानी, ऐसे करेंगे काम

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए बुरहानपुर जिला प्रशासन कई नवाचार कर रहा है. सबसे पहले निमाड़ क्षेत्र का हाईटेक जिला बुरहानपुर बना था. यहां पर 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कई घटनाएं भी ट्रेस हुईं.

ऐसे में अब चार हाईटेक ड्रोन से निगरानी करने का फैसला लिया है. अब जिला प्रशासन अफसरों को प्रशिक्षण दे रहा है. इसके लिए टीम बनाई गई है, जिसमें पुलिस, प्रशासन, राजस्व और वन विभाग के अफसर शामिल हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अफसर आपात स्थितियों में इन हाईटेक ड्रोन का इस्तेमाल करेंगे.

ड्रोन से करेंगे काम
कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था जिले में बनी रहे, इसके लिए नवाचार किए जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरों के बाद अब इन हाईटेक ड्रोन के माध्यम से जिले पर नजर रखी जाएगी. यह हाई क्वालिटी के चार ड्रोन हैं. जिनमें सामान उठाने की कैपेसिटी भी अधिक है. आपात स्थिति में यह ड्रोन आंसू गैस के गोले भी छोड़ेंगे. वहीं, लोगों को खाना और मेडिसिन भी पहुंचाएंगे. एक ड्रोन की क्षमता 10 किलो सामान उठाने की है.

दिसंबर माह में 7 दिन का दिया जाएगा प्रशिक्षण
दिसंबर माह में इन चार ड्रोनों का संचालन करने के लिए 50 से अधिक अफसरों को 7 दिन का जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ताकि ड्रोन का संचालन अच्छे से हो सके. आपात स्थिति में जिला प्रशासन इन ड्रोनों के माध्यम से लोगों की मदद करेगा.

Tags: Drone camera, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *