विशाल भटनागर/मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया. इसमें विभिन्न विषयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा विभिन्न मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसी कड़ी में कुलाधिपति पदक से एमडीएस की छात्रा प्रियंका मिश्रा को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.
प्रियंका मिश्रा ने कहा कि उन्हें यह विश्वास ही नहीं था कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ कुलाधिपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. उनकी कोशिश यही रहती थी कि वह हमेशा पेपर में बेहतर करें. कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी नंबरों को महत्वपूर्ण स्थान नहीं दिया, बल्कि वह सब्जेक्ट का अच्छे से अध्ययन करती हैं. क्योंकि, जिंदगी में नंबरों से ज्यादा हमारा प्रैक्टिकल है, वह काम आता है. ऐसे में आज जब उन्हें पदक से सम्मानित किया गया तो उनको काफी खुशी है. वह इसका श्रेय अपने परिवार को देना चाहेंगी.
सभी विषय महत्वपूर्ण
प्रियंका का कहना है कि देखा जाता है कि अक्सर युवा ज्यादा कठिन विषय पर फोकस करते हैं. ,लेकिन जीवन में आप सभी विषयों को महत्वपूर्ण मानते हुए प्रतिदिन उनके अध्ययन प्रक्रिया को जारी रखें. जब आप विषय को अच्छे से पढ़ते हैं तो आपको पेपर से पहले कई घंटे पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ती. क्योंकि जब हम किताबी अध्ययन अच्छे से करते हैं. तो सभी विषयों की हमें अच्छे से जानकारी हो जाती है.प्रियंका कहती हैं कि हम जिस विषय में अध्ययन कर रहे हैं. वह विषय हमारे जीवन का प्रमुख अंग होता है. ऐसे में उस विषय पर हमारी पकड़ मजबूत होनी चाहिए.
.
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 23:47 IST