CBSE Exam: हाथरस के आठ परीक्षा केंद्रों पर 5797 परीक्षार्थी होंगे शामिल, तैयारियां हुईं पूरी

5797 candidates will appear in CBSE examination at eight examination centers of Hathras

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
– फोटो : social media

विस्तार


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में हाथरस के आठ केंद्रों पर 5797 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 15 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी। सीबीएसई ने परीक्षा के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई ने परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। विद्यार्थी भी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस साल बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 3127 व 12वीं की परीक्षा में 2670 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल 5797 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए आंतरिक और बाह्य कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी रहेगी। परीक्षा में ऑब्जर्वर और सचल दल भी निगरानी करेगा। 

विद्यार्थियों के लिए टिप्स

  • जो कुछ पढ़ा है उसका रिवीजन ठीक से करें।  
  • नए टोपिक पढ़ने से बचें।
  • पर्याप्त नींद लें। 
  • तनाव से बचें।
  • स्वास्थ्य का खयाल रखें। 
  • उत्तर पुस्तिका का पेज भरने पर उस पेज पर कृपया पेज पलटें (पीटीओ) जरूर लिखें। 
  • खुद के बनाए नोट्स का अध्ययन करें। 

15 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाली हैं। इस बार आठ परीक्षा केंद्रों पर कुल 5797 परीक्षार्थी शमिल होंगे। विद्यार्थियों को इस समय तनाव लेने बचना चाहिए।  -डॉ. जगदीश शर्मा, सिटी कार्डीनेटर, सीबीएसई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *