CBSE Board Exam 2024: सीबीएससी ने एडवाइजरी जारी की, दिल्ली-एनसीआर में है किसान रैली, 10वीं, 12वीं के छात्र 10 बजे से पहले पहुंचे सेंटर

CBSE Board Exam 2024: सीबीएससी ने एडवाइजरी जारी की, दिल्ली-एनसीआर में है किसान रैली, 10वीं, 12वीं के छात्र 10 बजे से पहले पहुंचे सेंटर

सीबीएसई बोर्ड की छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली:

CBSE Class 10th and 12th Board Exams Begin Today: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षा आज सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी, वहीं दिल्ली-एनसीआर में किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसे देखते हुए सीबीएससी ने एडवाइजरी जारी की है. सीबीएसई ने यह एडवाइजरी पैरेंट्स और स्टूडेंट के लिए जारी की है. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को सलाह दी है कि वह परीक्षा केंद्रों पर अपने एडमिट कार्ड के साथ सुबह 10 बजे या उससे पहले रिपोर्ट करें. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो सकती है, ऐसे में सीबीएसई ने दिल्ली-एनसीआर में छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों के लिए जल्दी निकलने की सलाह दी है. सीबीएसई के आधिकारिक एक्स हैंडल से इसे पोस्ट भी किया गया. 

यह भी पढ़ें

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर 

एडवाइजरी में सीबीएसई बोर्ड के सभी छात्रों को अपने घरों से जल्दी निकलने की सलाह दी गई है ताकि सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में समय पर पहुंच सकें. बोर्ड ने कहा कि छात्रों को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

39 लाख बच्चे ले रहे भाग

हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लाखों बच्चे भाग लेते हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में भारत और विदेशों के 26 देशों के 39 लाख से अधिक स्टूडेंट भाग ले रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में सीबीएसई के 877 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5.8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट भाग ले रहे हैं. 

शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी

इन विषयों की है परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 10वीं के छात्रों की पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग और शेरपा विषय परीक्षा के साथ परीक्षा शुरू होगी. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप, कोकबोरोक, कैपिटल मार्केट ऑपरेशन और फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर परीक्षा विषय के साथ 

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए निर्देश (CBSE Class 10, 12 Exam Day Guidelines)

  1. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी लेकर जाना होगा. 

  2. बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे या 10 बजे से पहले तक उपस्थित हों. इसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी.

  3. किसी भी छात्र को एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफ़ोन आदि के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं है. 

  4. परीक्षा के लिए पेन-पेंसिल या जरूरी स्टेशनरी को स्टूडेंट एक पाउच में लेकर जा सकते हैं. 

  5. सीबीएसई परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केंद्रों को पहले ही देख आएं और इस तरह अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि वे समय से पहले केंद्रों पर पहुंच सकें.

GATE 2024 रिजल्ट पर बड़ी खबर, IISc बैंगलोर ने बताई रिजल्ट की डेट और टाइमिंग

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 शेड्यूल (CBSE Board Exam Schedule)

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं एक ही सत्र में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे या दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *