नई दिल्ली:
CBSE Board Passing Marks: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक जबकि सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. मई के अंत तक कॉपियों की चेंकिंग पूरी कर ली जाएगी और हो सकता है कि जून महीने के मिड या अंत तक सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाएगी. सीबीएसई ने रिजल्ट के बारे में पहले ही यह बात साफ कर दी है कि वह टॉपर के नाम की घोषणा नहीं करेगा, ना ही स्टूडेंट्स के डिविजन बताएगा ना ही स्टूडेंट के पर्सेंटाइल को सार्वजनिक करेगा. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में परीक्षा में पास होने के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं किए हैं. सीबीएसई को मार्किंग स्कीम नहीं है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए. वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए किसी छात्र का इंटर्नल असिस्मेंट के सभी विषयों में पास होना भी अनिवार्य है.