CBSE बोर्ड  ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट को किया रीवाइज्ड, देखें नया अपडेट

New Delhi:

CBSE Board Class 10th, 12th Revised Date sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट की रीवाइज्ड किया है. CBSE की रीवाइज्ड डेटशीम में कई पेपरों की तारीखों में बदलाव किया गया है. संशोधित टाइमटेबल के अनुसार 10वीं के तिब्बती पेपर की तारीख में बदलाव किया गया है. पहले यह पेपर 4 मार्च 2024 को आयोजित होने वाला था, लेकिन अब यह 23 फरवरी 2024 को आयोजित होगा. वहीं, 10वीं रिटेल का जो पेपर पहले 16 फरवरी को होना था अब वह 28 फरवरी 2024 को होगा. 

यह खबर भी पढ़ें- मुंबई में होने वाली है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की 4 संपत्तियों की नीलामी, खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें ये काम

इस क्रम में 11 मार्च को होने वाले CBSE 12वीं के फैशन स्टडीज वाला पेपर अब 21 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा. पेपर की तारीखों संबंधी सभी बदलावों व अपडेट्स के लिए CBSE बोर्ड के ऐसे सभी छात्र जो बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in को विजिट कर 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की रीवाइज्ड डेटशीट देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CBSE बोर्ड की 10वीं व 12वीं के एग्जाम 14 फरवरी 2024 से शुरू हो रहे हैं. डेटशीट के अनुसार CBSE 10वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्ज 2024 तक चलेंगे. वहीं, CBSE 12वीं बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड के एग्जाम एक ही पाली में आयोजित किए जाएंगे. इनका टाइम सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे रखा गया है. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्‍ली-NCR में पड़ेगी खून जमा देने वाली सर्दी,  बारिश-तेज हवा बढ़ाएगी ठंड

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट कैसे चेक करें 

  • CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 
  • -इसके बाद मेन वेबसाइट पर क्लिक करें. 
  • -होम पेज पर लेटेस्ट Circular – Date-Sheet for Class X & XII (233 KB) | Date-Sheet Class-X-(Revised) (3.17 MB) | Date-Sheet Class-XII-(Revised) PDF लिंक पर क्लिक करें.
  • -अब एक नई PDF फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार डेट देख सकते हैं.
  • -अब पेज डाउनलोड करें और जरूरत के हिसाब से उसकी एक हार्ड कॉपी लें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *