CBI के रडार पर 282 लोग…194 देशों की पुलिस कर रही इन 14 मोस्ट वांटेड की तलाश… जानें इनका जुर्म और पहचान लें फोटो
India’s Most Wanted 2024: देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई के रडार पर इस समय 282 लोग मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं. इन सबों को 194 देशों की पुलिस तलाश कर रही है. इनमें कई आरोपी ऐसे हैं, जिनको सीबीआई, ईडी और एनआईए सहित कई जांच एजेंसियां पिछले कई सालों से आतंकी घटनाओं, बम ब्लास्ट, बैंक फ्रॉड, गबन, घोटाला और अन्य तरह के फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोप में तलाश कर रही है. इन सभी को लेकर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा है. इनमें 14 ऐसे चेहरे हैं, जो सालों से भारतीय जांच एजेंसियों के पहुंच से काफी दूर हैं. आइए जानते हैं इन 14 चेहरों के अपराध और उनके गुनाहों के बारे में.
01
देश के सबसे बड़े आतंकियों में दाऊद का नाम सबसे ऊपर रहता है. दाऊद इब्राहिम मुंबई बम धमाके का मुख्य आरोपी होने के साथ-साथ भारत में हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स और नकली भारतीय करेंसी की तस्करी में लिप्त होने का भी आरोप है. दाऊद भारत में डी-कंपनी के सरगना के नाम से जाना जाता है. फिलहाल, दाऊद पाकिस्तान में रह रहा है. हाल ही में इसके मरने की भी खबर आई थी. भारत को 1993 में हुए मुंबई धमाकों को लेकर इसकी सालों से तलाश है.
02
जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी है. भारत में हुई कई आतंकी घटनाओं में मसूद अजहर का शामिल होने का पुख्ता प्रमाण है. पठानकोट में भारतीय वायुसेना के बेस पर हमले में भी मसूद का हाथ था. इसके अलावा पुलवामा में 41 सीआरपीएफ जवानों की मौत में भी इस संगठन ने जिम्मेदारी ली थी.
03
लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशंस कमांडर जकीउर रहमान लखवी भी भारत के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड में से एक रहमान लखवी को साल 2021 में पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने 5 साल जेल की सजा सुनाई थी. लखवी को संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया जा चुका है.
04
53 साल का फारूक देवदीवाला एक बहुत ही शातिर अपराधी है. भारतीय जांच एजेंसी फारूक पर आपराधिक साजिश, देश द्रोह सहित भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से हथियार इकट्ठा करने जैसे ना जाने कितने जुर्म में तलाश क रही है. इस पर भारत के कई राज्यों में डकैती का प्रयास और शस्त्र अधिनियम के अंतगर्त भी मुकदमा दर्ज है. इंटरपोल ने इसके खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है.
05
67 साल का अनीस शेख मुंबई दंगा का प्रमुख आरोपियों में से एक है. अनीस दाऊद इब्राहिम के प्रमुख सहयोगियों में से एक है. शेख पर मुंबई दंगा के आरोप के साथ-साथ हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स और नकली भारतीय करेंसी की तस्करी में लिप्त होने का आरोप है. शेख डी-कंपनी का एक प्रमुख गुर्गा रह चुका है. 1993 में हुए मुंबई धमाकों को लेकर इसकी सालों से भारतीय जांच एजेंसी की तलाश है.
06
भारत के मोस्ट वाटेंड आतंकियों की लिस्ट में छोटा शकील उर्फ शकील शेख काफी चर्चित नाम है. 64 साल का छोटा शकील दाऊद इब्राहिम का बेहद खास गुर्गा माना जाता है. छोटा शकील पर मुंबई दंगा के साथ-साथ देश के दूसरे हिस्सों में भी दंगा और आतंकी घटनाओं का फैलाने का आरोप है. छोटा शकील के पाकिस्तान में झूपे होने के पूरे साक्ष्य भारतीय एजेंसियों के पास है.
07
32 साल का यह शख्स कर्नाटक और तमिलनाडु के लाखों निवेशकों का 320 करोड़ रुपये ठग कर देश से फरार हो गया है. साल 2015 से यह फरार चल रहा है. साल 2015 में इंटरपोल द्वारा इसके विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. ग्लोबल ट्रेडिंग सॉल्यूशन नाम की दो फर्जी कंपनी बना कर लाखों निवेशकों को बेहतर रिटर्न का वादा कर जमा राशि ठग लिया. साल 2011 के बाद से यह शख्स लापता है. इसके खिलाफ पलक्कड़, बेंगलुरु और चेन्नई में 100 के आसपास मामले चल रहे हैं.
08
नीरव दीपक मोदी एक भगोड़ा भारतीय व्यवसायी है, जो भारत में लक्जरी हीरे के आभूषणों के व्यवसाय करता था. भारत सरकार ने आपराधिक साजिश, भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और गबन के आरोप में उसे कई बार गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. पंजाब नेशनल बैंक के 2 अरब डॉलर के धोखाधड़ी मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को मोदी की तलाश है.
09
मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी है. चोकसी भारत में गीतांजली ग्रुप का मालिक भी है. भारत में इसके 4,000 से भी ज्यादा आभूषण के खुदरा स्टोर हैं. चोकसी हाल ही अपनी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में आया था, लेकिन एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिक की वजह से इसकी अभी तक गिरफ्तारी नही हो सकी है. चोकसी का भतीजा नीरव मोदी है. नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और मिहिर ने मिलकर पंजाब नेशनल बैंक के 14,000 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा दिया.
10
यूएस की फर्म फायरस्टार डायमंड इंक के डायरेक्टर मिहिर रश्मि भंसाली के खिलाफ साल 2018 में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. रश्मि नीरव मोदी और उसके मालिक से जुड़े करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में आरोपी है. मेहुल चोकसी का यह भतीजा है. भंसाली कथित 2 अरब डॉलर के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में जांच शुरू होने के बाद से फरार हैं.
11
दिल्ली का रहने वाला बलजीत सिंह एक शातिर अपराधी है. 68 साल का बलजीत सिंह पर फाइनेंशियल फ्रॉड, धोखाछड़ी सहित कई मामले दर्ज हैं. भारतीय जांच एजेंसियों ने इसको बेहद ही शातिर अपराधी करार देते हुए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. सीबीआई के 14 मोस्ट वांटेड में इसका नाम भी शामिल है.
12
असम में उग्रवाद फैलाने के पीछे परेश बरुआ का नाम सबसे ऊपर रहता है. परेश बरुआ ने ही उल्फा का गठन साल 1979 में किया था. इस उग्रवादी संगठन का मकसद असम को देश से आजाद करने का था. केंद्र सरकार ने साल 1990 में इस संगठन को प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया था. हालांकि, बाद में यह संगठन कई गुट में बंट गया है. हाल ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राजखोवा गुट ने समर्पण कर दिया है. परेश बरुआ हमेशा से बातचीत के खिलाफ रहा है.
13
इरफान चौगुले मोस्टवांटेड गैंगस्टर और दाऊद इब्राहिम का खास करीबी है. मुंबई में एजाज लकड़ावाला की गिरफ्तारी के बाद चौगुले का नाम सामने आया. यह दाऊद के नाम पर अंडरवर्ल्ड के लिए फरौती उगाही करता था. इरफान चौगूले पर मौत और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जनता को आतंकित करने के इरादे से विस्फोट करने का आरोप है.
14
हाफिज मोहम्मद सईद भारतीय जांच एजेंसियों के लिए पिछले कई सालों से सिरदर्द बना हुआ है. इस समय पाकिस्तान में हो रहे चुनाव में इसका बेटा चुनाव लड़ रहा है. सईद पाकिस्तान के शहर लाहौर में रहता है. सईद पर साल 2001 में भारतीय संसद पर हमले, साल 2006 में मुंबई बम धमाकों और 26/11 में मुंबई हमले में शामिल था. भारतीय जांच एजेंसयों के पास हाफिज सईद को लेकर कई सारे पुख्ता सबूतउपलब्ध है.
अगली गैलरी