Career Tips: कक्षा 12वीं के बाद बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कर दें करियर को नई उड़ान, विदेशों में भी है डिमांड

स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्र बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकते हैं। न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी आर्किटेक्चर्स की डिमांड काफी बढ़ी है। इस कोर्स को कर आप भी अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं।

अगर आप भी स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद अन्य स्टूडेंट्स की तरह मेडिकल आदि अपना करियर नहीं बनाना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन हैं। जिनमें आप बेहतर करियर बना सकते हैं। इन्हीं में से एक आर्किटेक्चर भी है। इंजीनियरिंग क्षेत्र के महत्वपूर्ण कोर्सेस में से आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कोर्स एक है। इसमें कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को जेईई की परीक्षा में शामिल होना होता है। आर्किटेक्चर के तौर पर आपका काम बिल्डिंगों के निर्माण, डिजाइन आदि से संबंधित होता है। बता दें कि देश के अलावा विदेशों में भी आर्किटेक्चर्स की डिमांड काफी बढ़ी है। 12वीं पास करने के बाद आप भी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। इसमें प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।

4 साल का होता है कोर्स

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल का होता है। इस कोर्स को 8 सेमेस्टर में डिवाइड किया गया है। इसकी पढ़ाई के दौरान छात्रों को प्लानिंग, डिजाइनिंग, निर्माण, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन आदि के बारे में बताया जाता है। साथ ही सिविल इंजीनियरिंग के बुनियादी पहलुओं के बारे में भी स्टूडेंट्स को सिखाया बताया जाता है। इस कोर्स को करने वाले छात्रों में रचनात्मक, क्रिएटिविटी और कल्पना का होना जरूरी है।

योग्यता

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करना जरूरी है।

12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा के दौरान आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें एडमिशन के लिए छात्र के कम से कम 50% अंक होना जरूरी है।

12वीं पीसीएम में अंग्रेजी विषय की जानकारी होना आवश्यक है। 

आरक्षित श्रेणी के छात्रों को सरकार की गाइडलाइन्स के हिसाब से 5% की छूट मिलती है।

 एडमिशन प्रोसेस

आर्टिकिटेक्चर इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स करने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को कंडक्टिंग बॉडी द्वारा जारी किए आवेदन फॉर्म को भरना होता है। इस फॉर्म को भरने वाले कैंडिडेट को ई-मेल आईडी के जरिए अपनी शैक्षिक जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आपको आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन होने के बाद प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों अच्छा प्रदर्शन करना होता है। परीक्षा में रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रोसेस होता है। नंबर अच्छे आने के बाद छात्रों को सीट अलॉट की जाती है।

प्रवेश परीक्षा

जेईई मेन

जेईई एडवांस

डब्ल्यूजेईई

वीआईटीईईई

एसआरएमजेईई

केईएएम

एलपीयूएनईएसटी

एनएटीए

एपी ईएएमसीईटी

कॉलेज और फीस

 

इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान (IGIT)

कोर्स की फीस – 34,500 रुपये

औसतन प्लेसमेंट पैकेज – 11,45,000 रुपये (सालाना)

थंगल कुंजू मुसलियार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (टीकेएमसीई)

कोर्स की फीस – 12, 425 रुपये

औसतन प्लेसमेंट पैकेज – 8,00,000 रुपये (सालाना)

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय चंडीगढ़

कोर्स की फीस – 1,60,000 रुपये

औसतन प्लेसमेंट पैकेज – 6,00,00 रुपये (सालाना)

निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर

कॉलेज की फीस – 60,000 रुपये

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर

कोर्स की फीस – 1,38, 200 रुपये

औसतन प्लेसमेंट पैकेज – 20,00,000 रुपये (सालाना)

इंडियाना इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, गोरखपुर

कोर्स की फीस – 54, 000 रुपये

औसतन प्लेसमेंट पैकेज – 5,40,000 रुपये (सालाना)

अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान – [एआईआईटीएम] चेन्नई

कोर्स की फीस – 60,000 रुपये

औसतन प्लेसमेंट पैकेज – 3,00,000 रुपये (सालाना)

केसी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ऊना

कोर्स की फीस – 70,000 रुपये

औसतन प्लेसमेंट पैकेज – 6,00,000 रुपये (सालाना)

हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान (एचआईटीएस) चेन्नई

कोर्स की फीस – 2,87,000 रुपये

औसतन प्लेसमेंट पैकेज – 3,80,000 रुपये (सालाना)

स्कूल ऑफ एरोनॉटिक्स (SOA) नई दिल्ली

कोर्स की फीस – 1,80,000 रुपये

औसतन प्लेसमेंट पैकेज – 4,80,000 रुपये (सालाना)

आईआईटी, मद्रास

कोर्स की फीस – 9.1 लाख रुपये

एसआरएम विश्वविद्यालय

कोर्स की फीस – 14 लाख रुपये

एमआईटी मणिपाल

कोर्स की फीस – 16 लाख रुपये

अन्ना विश्वविद्यालय

कोर्स की फीस – 5 लाख रुपये

पद

आर्किटेक्चर – 2 से 3 लाख रुपये

बल्डिंग सर्वेयर – 3.5 से 4 लाख रुपये

आर्किटेक्चूरल इंजीनियर – 4 से 5 लाख रुपये

स्ट्रक्चुरल इंजीनियर – 5 से 6 लाख रुपये

रूरल प्लानिंग – 5 से 6 लाख रुपये

अबर प्लानिंग – 6 लाख रुपये

इंटिरियर डिजाइन – 5 से 6 लाख रुपये

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कोर्स

निर्माण उद्योग

डिजाइन और वास्तुकला उद्योग

इंटीरियर डिजाइनिंग

नगर योजना आयोग

एयरोस्पेस उद्योग

भारतीय रेल

नगर निगम

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)

राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड

आइडिया

शोवा सेकेई

पलाफॉक्स एसोसिएट्स

मोर्फोजेनेसिस

औकेट स्वांके

मूलरूप समूह

प्रोगेटो सीएमआर

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कोर्स: उच्च शिक्षा

एमटेक/एमई इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग

एमबीए

प्रतियोगिता परीक्षाएं

पीएचडी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *